Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

दिल्ली -एनसीआर के सेव अरावली एनजीओ ने मानसून की दूसरी अरावली यात्रा की,200 लोग शामिल हुए।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :आज सेव अरावली एनजीओ ने मानसून की दूसरी अरावली यात्रा का आयोजन किया जिसमें फरीदाबाद के साथ साथ दिल्ली -एनसीआर के 200 से अधिक पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया। ये यात्रा पाली चौकी से एक किलोमीटर आगे नीहारिका लेक पे शुरू की गई। यात्रा दे दौरान सेव अरावली के सदस्यों ने लोगो को यँहा के वनस्पति के बारे में समझया और साथ साथ ये भी बतया कि फरीदाबाद में जिस तरीके से जल माफिया पानी बेच रहे हैं



उस से इन झीलों का पानी बड़ी तेजी से खत्म होता जा रहा है अगर कुछ समय और ऐसा होता रहा तो बहुत जल्द ही ये झीले लुप्त हो जाएगी ।सेव अरावली एनजीओ ये यात्राएं समय समय पे करवाता रहता है और ये जंगल यात्रा करवाने का मकसद ये हे कि ज्यादा से ज्यादा लोग पर्यावरण जंगलों से जुड़ सके और इनकी अहमीयत को समझ सके

Related posts

फरीदाबाद: पल्ला क्षेत्र में ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम की टीम ने आज आप पार्टी के पूर्व नेता की शेड सहित चार दुकाने तोड़ दी।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : ग्रीन फील्ड कालोनी में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सांसद निधि कोष से एक करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण शुरू,धन्यवाद किया ।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : डीपीएस स्कूल की बस ने सेक्टर -28 -29 के चौक के समीप एक बाइक सवार कुचला, मौत, बस पुलिस के कब्जे में।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!