Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली विशेष

5वें भारत गौरव अवार्ड का आयोजन ,30 प्रबुद्ध लोगों को किया सम्मानित

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारत में छुपी हुई प्रतिभाओं में एक नई उर्जा का संचार लाने और देश के विकास में अपना योगदान देने वाले महान और उत्कृष्ट लोगों को सम्मानित करने के लिए 5वें अतुल्य पुरस्कार समारोह भारत गौरव अवार्ड का आयोजन सरदार पटेल मार्ग होटल ताज में किया गया। इस समारोह में कई क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों ने हिस्सा लिया। भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन के महासचिव संदेश यादव ने मौजूद सभी लोगों को अभिनन्दन किया और इस समारोह में अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए धन्यवाद किया। इस सम्मान समारोह में जल शक्ति राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया, केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलसते, राज्यसभा सांसद सत्य नारायण जाटीया बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।



इस पुरस्कार समारोह में पद्मश्री कल्पना सरोज, रियल पैडमैन पद्मश्री ए.मुरुगनंथम, एनसीएमईआई के चेयरमैन जस्टिस एन. के. जैन, प्रशाशनिक में आईएएस श्रीकृष्णनाथ, समाज सेवा के क्षेत्र में सुजन वी अभीराजन,ट्रांसजेंडर नेहा शर्मा, दीपक हाल्दे, एजुकेशन के क्षेत्र में डीपीएस की प्रिंसिपल सविता चड्ढा, डॉ.गणेश तारे, इनोवेशन एंड साइंस के क्षेत्र में नारायण कृष्णा,मनमोहन सिंह,आर्ट एंड कल्चर में आरुशी निशंक व खेल में रेसलर वीरेंदर सिंह और संग्राम सिंह आदि को भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान सत्य नारायण जटिया,रतन लाल कटारिया,पूर्व लोकसभा सांसद पी.के.पतसानी,राजकुमार दिवाकर आदि को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में मशहूर सिंगर शंकर साहनी, जादूगर हसन कमाल रिज़वी व कई मशहूर लोगों ने अपनी प्रस्तुतितियों और अपनी शिरकत से कार्यक्रम को और खुशनुमा बना दिया। इस मौके पर महासचिव संदेश यादव ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि भारत गौरव अवार्ड का परिवार हर वर्ष बढ़ रहा है, और मेरा सपना हैकि इस अवार्ड को मैं नोबल पुरस्कार के फेरिश्त में शामिल करवाऊं।

Related posts

2000 नोट का मामला: बंद नहीं हो रहे हैं, पर एक्‍सचेंज करा लीजिए, एक्सचेंज कराना अच्छा रहेगा-लाइव वीडियो सुने 

Ajit Sinha

दिल्ली पुलिस ने सिपाही अमित कुमार की कोरोना संक्रमित से हुई मौत के बाद, आज पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया।

Ajit Sinha

दिल्ली: राजस्व मंत्री आतिशी ने मोटर बोट से यमुना के विभिन्न हिस्सों में मुआयना किया

Ajit Sinha
error: Content is protected !!