Athrav – Online News Portal
अंतर्राष्टीय दिल्ली नई दिल्ली राष्ट्रीय

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोजाम्बिक के गृह मंत्री के साथ बातचीत की; मोजाम्बिक को 44 एसयूवी उपहार में दी

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली : मोजाम्बिक में उच्‍चस्‍तरीय बैठकें जारी रखते हुए, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज मोजाम्बिक की राजधानी मापूतो में वहां के गृह मंत्री श्री जाइम बेसिलियो मोंटेइरो के साथ विचार-विमर्श किया। विचार-विमर्श के बाद, रक्षा मंत्री ने गृह मंत्री को 44 एसयूवी उपहार में दीं। उम्‍मीद है कि ये एसयूवी मोजाम्बिक के पुलिस बल की रक्षा और सुरक्षा मजबूत करेंगी। एसयूवी सौंपने के लिए आयोजित समारोह के दौरान श्री मोंटेइरो ने भारत द्वारा राष्‍ट्रीय अपराध जांच एजेंसी की सहायता के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया। रक्षा मंत्री ने कल मोजाम्बिक के प्रधानमंत्री श्री कार्लोस एगोस्तिन्‍हो दो रोसारियो से मुलाकात की थी। बातचीत के दौरान मोजाम्बिक के प्रधानमंत्री ने तूफान आईडीएआई के बाद भारत द्वारा समय पर बहुमूल्‍य सहायता प्रदान करने के लिए धन्‍यवाद दिया। मोजाम्बिक ने जोर देकर कहा कि भारत ने संकट की घड़ी में सबसे पहले उसका साथ दिया।



राजनाथ सिंह ने विदेश मंत्री जोस पचेको से भी भेंट की। उन्‍होंने चौथे संयुक्‍त आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए पिछले वर्ष की अपनी भारत यात्रा को याद किया और दोनों देशों के बीच राजनीतिक सहयोग बढ़ाने पर संतोष व्‍यक्‍त किया। रक्षा मंत्री की यात्रा के दौरान भारत और मोजाम्बिक ने दो समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किए। इनमें नौवहन के क्षेत्र में जानकारी के आदान-प्रदान और हाइड्रोग्राफी के क्षेत्र में समझौता शामिल है, जिससे दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और मजबूत होगा तथा इसके परिणामस्‍वरूप हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा में बढ़ोतरी होगी। मोजाम्बिक के रक्षा मंत्री अतनासियो सल्वाडोर मितुमुके ने श्री राजनाथ सिंह के सम्‍मान में रात्रि भोज दिया।

मोजाम्बिक आतंकवाद और कट्टरपंथ की बढ़ती समस्‍या से निपटने के लिए भारत का सहयोग चाहता है। श्री राजनाथ सिंह ने सहयोग देने का आश्‍वासन दिया और इस संबंध में मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई।मोजाम्बिक के नेताओं के साथ बैठक के दौरान रक्षा मंत्री ने द्विपक्षीय संबंधों के बारे में बातचीत की। इनमें दोनों सरकारों के बीच शानदार संबंधों, मजबूत व्‍यावसायिक आदान-प्रदान, विकास साझेदारी और दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क स्‍थापित करना शामिल है। राजनाथ सिंह के साथ रक्षा सचिव, महानिदेशक, तटरक्षक और रक्षा तथा विदेश मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों सहित एक उच्‍चस्‍तरीय प्रतिनिधमंडल गया था। रक्षा मंत्री 20-30 जुलाई, 2019 तक की अपनी सफल यात्रा के बाद आज रात स्‍वदेश लौटेंगे। उनकी यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होने की उम्‍मीद है।

Related posts

पीडब्ल्यूडी सचिव की नियुक्ति न होना चुनी हुई दिल्ली सरकार के काम को जानबूझकर रोकने का प्रयास है- आतिशी

Ajit Sinha

कांग्रेस: डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी ने आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, भाजपा ने बनाया है ईडी को अपनी कठपुतली- वीडियो सुने

Ajit Sinha

अभिनंदन पर सलमान खुर्शीद का विवादित बयान, कहा- गर्व है वह UPA सरकार में एयरफोर्स में शामिल हुए

Ajit Sinha
error: Content is protected !!