Athrav – Online News Portal
Uncategorized

तीन तलाक के सवाल टाल गए राजनाथ, बोले- विरोधी फैला रहे अफवाह

सवांददाता,लखनऊ : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार यूपी विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत हासिल कर राज्य में बीजेपी की सरकार बनाने का दावा किया है. राजनाथ सिंह ने लखनऊ स्थित बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही. हालांकि पत्रकारों ने जब उनसे तीन तलाक के मुद्दे पर सवाल किया, तो इस पर कोर्ट का हवाला देकर सवाल टाल गए हैं.

राजनाथ सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि लोग बीजेपी को एक मजूबत विकल्प की तरह देख रहे हैं. लोगों को बीजेपी सरकार के प्रदर्शन पर पूरा भरोसा है और वे बीजेपी को यहां पूर्ण बहुमत देंगे.’ यूपी में शनिवार को पहले चरण का मतदान होना है और इस बाबत राजनाथ सिंह कहते हैं, ‘मैंने यूपी के जान बहुल इलाके का गहन दौरा किया है और वहां हमारे लिए जबरदस्त समर्थन हैं. हमारे विरोधी वहां झूठी अफवाहें फैला रहे हैं.’यूपी चुनावों में कमल को रौंदने के मकसद से बने सपा कांग्रेस के गठबंधन पर राजनाथ ने एक फिर दोनों पार्टियों को नाकाम करार देते हुए कहा कि माइनस और माइनस जुड़कर हमेशा माइनस में ही रहते हैं. उन्होंने कहा, ‘लोग सपा-कांग्रेस सरकार की तुलना बीजेपी के किए कार्यों से करते हैं और जानते हैं बीजेपी उन्हें अच्छा प्रशासन मुहैया कराएगा.’इसके अलावा राजनाथ सिंह ने इन चुनावों में बीएसपी को पूरी तरह खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, बीएसपी इस बार के चुनाव में हारी हुई लड़ाई लड़ रही है. वहीं पत्रकारों ने जब ट्रिपल तलाक को लेकर सवाल किया तो राजनाथ ने इसे टालते हुए अंदाज में कहा कि ये मामला अभी कोर्ट में लंबित है ऐसे में इस पर बोलना उचित नहीं.

Related posts

104 सैटेलाइट लॉन्च, ISRO इतिहास रचने के लिए तैयार

Ajit Sinha

अन्नाद्रमुक ने की जयललिता को भारत रत्न दिए जाने की मांग

Ajit Sinha

नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए खातों में जमा धनराशि में वृद्धि हुई : जेटली

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x