Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

नगर निगम में अब एडवर्टाइजमेंट विभाग में करोड़ों का घोटाला : वरुण श्योकंद

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:आज गोल्फ क्लब में भ्रष्टाचार विरोधी मंच के द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पदम श्री डॉक्टर ब्रह्मदत्त ने किया, साथ मे बाबा राम केवल वरुण श्योकंद भी साथ थे श्योकंद ने बताया कि फरीदाबाद में किस तरह नगर निगम व कुछ दलालों के साथ मिलकर एडवर्टाइजमेंट के नाम पर हर महीने दो करोड़ का चूना लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विष्णु नाम का लड़का अजय मिश्रा ,नगर निगम के नाम पर लोगों से उगाही करता है, मार्च 2018 से किसी भी कंपनी को नहीं दिया गया है टेंडर और कुछ लोग व्यापक तौर पर नगर निगम के अफसरों के साथ मिलकर पूरे फरीदाबाद में unipole व Gantry पर एडवर्टाइजमेंट लगाने के लिए दो नंबर में करते हैं उगाही।

कुल 215 यूनिफॉर्म और गैंट्री है फरीदाबाद में जिन पर एडवर्टाइजमेंट लगाने के यह दलाल ही करते हैं उगाही।। 2018 में मार्च तक लाल नाम की कंपनी हर महीने ₹3000000 देती थी नगर निगम को, जो कि नगर निगम ने उसका टेंडर कैंसिल करके अपने गुर्गों के थ्रू खुद शुरू कर दिया उगाही करना। श्योकंद ने बताया पूरे फरीदाबाद में अजरोंदा चौक , बी.के चौक, नीलम चौक बीपीटीपी चौक, बल्लभगढ़ , सूरजकुंड चौक जितने भी बैनर और बोर्ड लगे हैं सब की उगाही दो नंबर में की जा रही है। श्योकंद ने इसकी शिकायत हरियाणा सरकार ,.डायरेक्टर अर्बन लोकल बॉडी व स्टेट विजिलेंस हरियाणा में कर दी है और कुछ एजेंसी या इस पर काम भी कर रही हैं।



नगर निगम मे इस मोटे घपले के सिवाय हाई कोर्ट के ऑर्डर की भी उड़ाई जा रही है धज्जियां , जिसमें साफ साफ कहा गया है किसी भी पोल पर कोई भी हार्डिंग नहीं होनी चाहिए, किसी भी प्राइवेट बिल्डिंग पर कोई भी एडवर्टाइजमेंट नहीं होनी चाहिए पर यह कुछ लोग सुविधा शुल्क लेकर छूट दे रहे थे लोगों को बैनर लगाने की।उन्होंने बताया कि फरीदाबाद शहर में कई चौराहों पर मोबाइल वैन का भी इस्तेमाल किया जाता है जिस पर एडवर्टाइजमेंट करना कोर्ट के आदेश पर पूरी तरह बंद है, पर भ्रष्टाचार से सब चल रहा है। भ्रष्टाचार विरोधी मंच की तरफ से पदम् श्री डॉक्टर ब्रह्मदत्त ने कहा कि अगर सरकार व प्रशासन ने जल्द इस.भ्रष्टाचार पर ठोस कार्रवाई नहीं की तो वह हाईकोर्ट जाएंगे।।

Related posts

फरीदाबाद: एकतरफा प्यार में पड़े शख्स ने की गोली मारकर तृतीय वर्ष की छात्रा की हत्या- देखेँ सीसीटीवी फुटेज

Ajit Sinha

हरियाणवी टीवी कलाकार धरमें का कुनबा को विधानसभा हल्का राई का अध्यक्ष बनाया गया;-डा सुशील गुप्ता

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: लग्जरी लाइफस्टाइल को त्यागना होगा अन्यथा पहुंच जायेंगे अस्पताल- रामनाथ कोविंद

Ajit Sinha
error: Content is protected !!