Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

भूजल दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है, फरीदाबाद जिला भी प्रदेश के 13 जिलों के डार्क जोन में घोषित किया गया है।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:स्थानीय फतेहपुर बिल्लौच गांव में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत जिला उद्यान विभाग द्वारा एक कैंप का आयोजन किया गया। जिला उद्यान अधिकारी डॉ अशोक कुमार वर्मा ने कैम्प की अध्यक्षता की । उन्होंने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भूजल दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है। फरीदाबाद जिला भी प्रदेश के 13 जिलों के डार्क जोन में घोषित किया गया है।



किसानों को उद्यान विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई यंत्रों पर 85 प्रतिशत अनुदान राशि दी जाती है । उन्होंने किसानों से आव्हान किया कि वे ऑर्गेनिक खेती करें। जिसमें दवाई व खाद के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता और लोगों को कैंसर जैसी भयंकर बीमारियों से भी बचाया जा सकता है। उद्यान विकास अधिकारी डॉ विजेंद्र सिंह ने किसानों को टपका व फव्वारा विधि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी ।उन्होंने बताया कि इस विधि से किसान 70 से 75 प्रतिशत पानी की बचत करके अपनी फसलों तथा सब्जियों की पैदावार व गुणवत्ता को बढ़ाया बढ़ा सकते हैं ।इस प्रणाली से सब्जियों की पैदावार गुणात्मक बढ़ाया जा सकता है। संदीप कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वे उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न स्कीमों के माध्यम से किसानों को 50 से 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक किसान उद्यान विभाग द्वारा चलाई गई विभिन्न स्कीमों का फायदा उठाकर अपनी पैदावार बढ़ा कर अपनी आय दोगुना कर सकते हैं ।

Related posts

फरीदाबाद : सेक्टर -37 के समीप 12 /2 में बचे हुए शॉपिंग कॉम्प्लेक्सों पर कल संभावना हैं कि बिल्डरों द्वारा लिया गया स्टे निरस्त हो सकता हैं।

Ajit Sinha

एफएमडीए सीईओ सुधीर राजपाल ने फरीदाबाद शहर में जलापूर्ति बढ़ाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

Ajit Sinha

फरीदाबाद: विशेषज्ञ पैनल के गठन के लिए आवेदन आमंत्रित : राकेश गौतम

Ajit Sinha
error: Content is protected !!