Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

वोटर हेल्पलाइन एप पर टीवी से भी पहले मिलेंगे चुनाव के नतीजे

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम:लोकसभा आम चुनाव-2019 के परिणाम 23 मई को मतगणना के उपरांत घोषित किए जाएंगे। इसके लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। इस बार चुनाव के नतीजे तेजी से सार्वजनिक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने एक वोटर हेल्पलाइन नामक नया एप बनाया है जिसके माध्यम से जनता को टेलीविजन से भी पहले चुनाव के परिणाम प्राप्त होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि मतगणना का विवरण प्रशासन द्वारा सुविधा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा जो वो वोटर हेल्पलाइन एप पर प्रदर्शित होगा। जिन व्यक्तियों ने अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप इंस्टॉल किया हुआ है वे तुरंत मतगणना का विवरण इस एप के माध्यम से देख सकेंगे।



उन्होंने बताया कि किसी भी एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप इंस्टॉल किया जा सकता है। इस लोकसभा चुनाव के दौरान इस एप के माध्यम से आमजन को प्रत्याशियों द्वारा भरे गए नामांकन फार्म की जानकारी व एफिडेविट भी उपलब्ध करवाए गए थे। इसके अलावा इस एप पर शिकायत करने, ईवीएम मशीन के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने जैसी अनेक महत्वपूर्ण विकल्प उपलब्ध करवाए गए हैं। इस एप में ही रिजल्ट्स के कॉलम को टच करने से पूरे देश के लोकसभा आम चुनाव की सांख्यिकीय रिपोर्ट प्रदर्शित हो जाती है। इस एप के माध्यम से भारत में अब तक हुए सभी चुनावों के परिणाम सहज उपलब्ध हैं।

Related posts

गुरुग्राम में सोमवार को चलेगा सबसे बड़ा ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन अभियान

Ajit Sinha

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता कदम सिंह की रस्म पगड़ी पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

Ajit Sinha

उपायुक्त यश गर्ग ने आज कहा, 50 बेड से ज्यादा क्षमता वाले अस्पताल, वे अपनी ऑक्सीजन की जरूरत का प्रबंध स्वयं करें

Ajit Sinha
error: Content is protected !!