Athrav – Online News Portal
नई दिल्ली राजनीतिक

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का दावा- चार चरण के बाद बीजेपी की हार स्पष्ट

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि चुनाव आधे से ज्यादा खत्म हो चुका है और ये स्पष्ट है कि नरेंद्र मोदी चुनाव हार रहे हैं.उन्होंने कहा कि इस चुनाव में किसान,रोजगार व पीएम का भ्रष्टाचार मुख्य मुद्दा हैं और बीजेपी यह चुनाव हार रही है.देश के सामने सबड़े बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है.पीएम मोदी ने अर्थ व्यवस्था को नष्ट कर दिया है.देश मोदी से पूछ रहा है कि दो करोड़ रोजगार का वादा किया गया था,लेकिन आज देश 45 साल की सबसे बुरी हालत झेल रहा है.



राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी रोजगार के बारे में बात नहीं करते हैं क्योंकि उनके पास कोई प्लान नहीं है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी का पूरा ध्यान भटकाने पर रहता है.राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही पीएम मोदी को लगता है कि वो चुनाव जीत नहीं रहे हैं, कुछ न कुछ करने लगते हैं. जैसे गुजरात में वो सी-प्लेन निकालकर लाए थे.सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी की आलोचना की.उन्होंने कहा कि आर्मी नरेंद्र मोदी की पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं है.राहुल ने कहा कि मोदी सोचते हैं सेना उनकी प्रॉपर्टी है. सेना की स्ट्राइक को वीडियो गेम बताकर पीएम मोदी देश की सेना को बदनाम कर रहे हैं.सेना किसी व्यक्ति नहीं, बल्कि देश की होती है.राहुल गांधी ने बताया कि मिडिल क्लास का कोई भी युवा अगर बिजनेस करना चाहता है तो उसे तीन साल तक किसी से परमिशन लेने की जरूरत नहीं है. 22 लाख सरकारी नौकरियां एक साल में देने का वादा हमारा है. हम दो करोड़ की बात नहीं करेंगे, लेकिन 22 लाख देकर दिखाएंगे.राफेल पर क्यों मांगी माफी मैंने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी. वहां प्रोसेस चल रही है और मैंने उस प्रोसेस के बार में कमेंट कर दिया और वो मेरी जगह नहीं है. मुझसे वोगलती हुई तो मैंने माफी मांग ली. लेकिन चौकीदार चोर है, यह सच्चाई है. इसलिए न मैं नरेंद्र मोदी से और न ही बीजेपी से माफी नहीं मांग रहा हूं.

Related posts

आईएएस/आईपीएस बनने के इच्छुक बच्चों के लिए दिल्ली सरकार की पहल का दूसरा सत्र आज आयोजित-मनीष सिसोदिया

Ajit Sinha

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, के. सी. वेणुगोपाल ने गुजरात के दो जिलों के अध्यक्ष नियुक्त किए हैं-पत्र पढ़े

Ajit Sinha

जरूरतमंद मरीजों का मुफ्त इलाज करवाएगी कांग्रेस, मिलेगा 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज- हुड्डा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!