Athrav – Online News Portal
हरियाणा

भिवानी-महेंद्रगढ़ से जेजेपी-आप प्रत्याशी स्वाति यादव ने भरा नामांकन

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
भिवानी-महेंद्रगढ़: जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी की भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से साझा प्रत्याशी स्वाति यादव ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया हैं। स्वाति यादव ने जेजेपी संरक्षक एवं पूर्व सांसद डॉ. अजय चौटाला और आप प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र भरा। वहीं इससे पहले दादारी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जेजेपी संरक्षक डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि स्वाति यादव उनकी धर्म बेटी है, उनको दुष्यंत और दिग्विजय की जीत से पहले स्वाति की जीत की खुशी होगी। साथ ही उन्होंने भिवानी-महेंद्रगढ़ को अपनी कर्मभूमि बताते हुए यहां के लोगों को अपना पारिवारिक सदस्य बताया।


जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि यह लोकसभा क्षेत्र उनकी कर्मभूमि हैं। इस क्षेत्र के लोगों ने मुझे हमेशा प्यार व स्नेह दिया है। चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने साफ व बेदाग छवि के युवाओं को चुनावी रण में उतारा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र की जनता पूरा सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश की जनता को भाजपा को ठगने का काम किया है। पांच साल में सरकार ने मात्र देश के लोगों को गुमराह किया है। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस व भाजपा दोनों दल मिले हुए हैं, ये कभी देश और प्रदेश की जनता का भला नहीं कर सकते। उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि जेजेपी और आप के गठबंधन को अपना समर्थन देकर ऐसे दलों से सभी निजात पाएं। वहीं इस जनसभा को इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में भाजपा ने प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन हैरानी की बात है कि सरकार ने नौकरी देने की बजाए बेरोजगारी बढ़ाने का काम किया है। वहीं लोकसभा भिावनी-महेंद्रगढ़ से जेजेपी-आप की साझा प्रत्याशी स्वाति यादव ने कहा कि उनका राजनीति में आने का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के लोगों की सेवा करना है। एक नेता नहीं बल्कि बेटी बनकर हमेशा आप लोगों के बीच में रहने का काम करूंगी।

Related posts

मानेसर में मनाया गया राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का 41वां स्थापना दिवस,स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर की आधारशिला रखी।

Ajit Sinha

हरियाणा: 6 माह में सभी नगरपरिषद व पालिकाओं में बने प्रॉपर्टी आईडी, डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को दिए आदेश

Ajit Sinha

अहीरवाल के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री जगदीश यादव ने बीजेपी छोड़कर हजारों समर्थकों के साथ थामा कांग्रेस का दामन

Ajit Sinha
error: Content is protected !!