Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी सहित छह प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: स्थानीय लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल द्विवेदी के समक्ष सोमवार को इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी की तरफ से अवतार सिंह भड़ाना ,इण्डियन नैशनल लोकदल के महेंद्र चौहान सहित छः लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए है। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी । उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करने वाले सभी लोगों शपथ भी ली। नामांकन पत्र के साथ दिए गए सभी लोगों के शपथ पत्रों को https://affidavit.eci.gov.in पर भी देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लङने के लिए अब तक सोलह लोगों ने अपने नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल द्विवेदी के समक्ष दाखिल किये हैं ।


सरकारी प्रवक्ता ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दयाचन्द निवासी फरीदाबाद ने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से,महेंद्र सिंह चौहान निवासी पलवल ने इण्डियन नैशनल लोकदल पार्टी से, खजान पुत्र बुध सिहं निवासी होडल पलवल ने रिपब्लिक पार्टी आफॅ इण्डिया (एकता वादी) पार्टी से,अवतार सिंह भड़ाना निवासी नोएडा जिला जी बी नगर उत्तर प्रदेश ने इण्डियन नैशनल काग्रेस पार्टी से,सी ए शुक्ला पुत्र अशर्फी लाल शुक्ला निवासी एतमादपूर फरीदाबाद ने निर्दलीय तथा राकेश कुमार पुत्र श्री पूर्ण सिंह निवासी ऊच्चागावं बल्लभगढ़ फरीदाबाद ने आपकी अपनी पार्टी पिपल से नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किया है ।

Related posts

चंडीगढ़: अब हरियाणा में सभी तरह की ट्रैफिक इमरजेंसी के लिए डायल करें ‘112‘

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने आज फिर से एक हफ्ते तक के लिए “महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा” की अवधि बढ़ा दी हैं-आदेश पढ़े

Ajit Sinha

फ़रीदाबाद के सभी 20 मंडल अध्यक्षों ने बीजेपी के ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा की उपस्थिति में मंडल कार्य कारिणी की घोषणा की।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!