Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

गुडगांव लोकसभा में तीन उमीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए, रविवार को नामांकन नहीं भरे जायेंगें ।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: लोकसभा चुनाव-2019 के लिए गुडगाँव लोकसभा क्षेत्र में आजशनिवार को बहुजन समाज पार्टी के रईस अहमद सहित तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इन्हें मिलाकर अब तक गुडगाँव लोकसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र भर चुके हैं। गुडगाँव लोकसभा क्षेत्र में आज 58 वर्षीय रईस अहमद ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भर कर रिटर्निंग अधिकारी अमित खत्री को सौंपा। रईस अहमद मूल रूप से श्याम नगर, जिला बदायूं के रहने वाले हैं और उनके प्रस्तावक महेंद्र सिंह थे।


बहुजन समाज पार्टी के अलावा श्रवण कुमार, आयु 51 वर्ष ने आज सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र भरा है। श्रवण कुमार न्यू पालम विहार फेज 1, गुरुग्राम के रहने वाले हैं तथा उनके प्रस्तावको में ओम सिंह लाठर, दलबीर सिंह, बलवान सिंह सहित 10 व्यक्ति है। आज शनिवार को राजस्थान के गांव बांढा, तहसील बीकानेर, राजस्थान निवासी वीरेंद्र , आयु 58 वर्ष, ने भी आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन गुडगाँव लोकसभा क्षेत्र से भरा है। उनके प्रस्तावको में विरेंद्र सिंह मलिक, राम नारायण, अंकुर मलिक, राजेंद्र यादव, पीयूष गोयल सहित 10 व्यक्ति है। रविवार को सरकारी अवकाश की वजह से नामांकन पत्र नहीं लिए जाएंगे इसलिए अब नामांकन सोमवार को भरे जा सकेंगे। नामांकन भरने का समय प्रातः 11:00 बजे से दोपहर बाद 3:00 बजे तक का ही रहेगा और नामांकन भरने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल है।

Related posts

पंचकूला: दूसरे चरण में प्रदेश के 9 जिलों में होंगे पंचायत चुनाव, 12 नवंबर को होगा सरपंच व पंच पद का मतदान– धनपत सिंह

Ajit Sinha

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने गुरूग्राम के पुलिस कमिश्नर कार्यालय में की लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा।

Ajit Sinha

गुरुग्राम में कैश वैन लूट के मामले में फरीदाबाद के जॉनी, पलवल के गुलाब सहित 6 अरेस्ट, 70. 5 लाख रुपये बरामद

Ajit Sinha
error: Content is protected !!