Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

थाने की छत से कूद कर भाग रहे चोरी के आरोपी को,सिपाही दीपक ने छत से कूद कर पकड़ा, बहादुर सिपाही दीपक सम्मानित होंगें।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम : शहर थाने के हवालात में बंद एक चोरी के आरोपी को थाने में तैनात संतरी दीपक थाने के छत के ऊपर बने वाशरूम में पेशाब कराने के लिए ले गया था वहां पर उसने संतरी से हाथ छुड़ा कर छत से कूद कर भागने लगा पर संतरी दीपक भी उसके पीछे छत से कूद गया और पीछा कर उसका एक पैर जोड़ से पकड़ लिया और उसके मंसूबे को नाकाम कर दिया।पुलिस प्रशासन ने दीपक की बहदुरी,डियूटी के प्रति ईमानदारी,मेहनत लगन ,सच्ची निष्ठां व सतर्कता से किए गए कार्य पर प्रशंसा की हैं। इस बाबत पुलिस प्रशासन के द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सिपाही दीपक को सम्मानित किया जाएगा।आरोपी चोर मोनू के खिलाफ शहर थाना में भारतीय दंड सहिंता की धारा 224 ,353,186,332 के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं।


पुलिस प्रवक्ता सुभाष बताते हैं कि 51 /4 , 4 /8 मरला मॉडल टाउन,गुरुग्राम के पास एक रेडीमेड की दुकान हैं जिसमें बीते 14 मार्च 2019 को सेंघमारी करके चोरी की गई थी। इस संबंध में थाना शिवाजी नगर में भारतीय दंड सहिंता की धारा 457 व 380 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। उनका कहना हैं कि इस केस में अपराध शाखा डीएलएफ फेस -4 ने 18 अप्रैल वीरवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किए थे जिनके नाम चंचल उर्फ़ अमित उर्फ़ भांगरी निवासी बिटवा ,थाना होंसा घाट ,दरभंगा बिहार, मोनू कुमार,निवासी गांव औरइया कलां ,थाना भेल पूरा, जिला बलिया,उत्तरप्रदेश व अतुल निवासी सलेमपुर, जिला बुलंदशहर,उत्तरप्रदेश हैं। उनका कहना हैं कि अपराध शाखा डीएलएफ फेस -4 में हवालात न होने के कारण तीनों चोरी के आरोपियों को शहर थाने के हवालात में बंद किए गए थे । 19 अप्रैल शुक्रवार को प्रात 5:30 बजे हवालात में बंद मोनू ने थाने में डियूटी पर तैनात संतरी दीपक से कहा कि उसे पेशाव करना हैं। इसके बाद संतरी उसे हवालात से बाहर निकाल कर थाने के छत पर बने एक वाशरूम में ले गया क्यूंकि निचे का वाशरूम बिल्कुल बंद था। वहां पर आरोपी मोनू ने सिपाही दीपक से अपना हाथ छुड़ा कर छत से कूद गया और तेज गति से भागने लगा। इसके साथ ही सिपाही दीपक भी छत से नीचे कूद गया और उसका पीछा करते हुए उसका एक पैर पकड़ लिया और आरोपी मोनू ने बहुत कोशिश की अपने पैर को छुड़ाने की पर सिपाही दीपक ने उसे नहीं छोड़ा और उसे पकड़ लिया। इस दौरान सिपाही के घुटने और हाथों के अलावा शरीर के कई हिस्सों में चोटें लगी हैं।

Related posts

जगुआर कार लूट कर भाग रहे बदमाशों ने पीछा कर रहे पुलिस कर्मी के पेट में मारी गोली,एक बदमाश को पकड़ा।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: बीट मे तैनात पुलिसकर्मी का ख्याल रखना हमारी जिम्मेवारी है,पुलिस कर्मीयो का बढ़ाया हौसला- सीपी

Ajit Sinha

आतंकवादियों के नेक्सस को ध्वस्त करने पर, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने फरीदाबाद पुलिस का किया धन्यवाद,

Ajit Sinha
error: Content is protected !!