अजीत सिन्हा की रिपोर्टफरीदाबाद ; 33 वे सूरजकुंड इंटरनेशनल हस्तशिल्प मेला परिसर का आज पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा लिया। इस बार मेले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जिसमें परिंदा भी पर नहीं मार सकता हैं। मेला प्रांगण में दर्शकों की सुरक्षा व गाड़ियों की पार्किंग की बेहतरीन व्यवस्था की गई हैं। इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने 2400 पुलिस कर्मियों की तैनात किए हैं।
पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 33 वे सूरजकुंड अंतर्राष्टीय हस्तशिल्प मेले के लिए सुरक्षा ब्यवस्था के पुख्ता इंतजाम । इस मेले को देखने के लिए दर्शक प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेधड़क आ सकते हैं और अपने परिवार के साथ आराम से मेला परिसर में मेले का आनद ले सकते हैं। उनका कहना हैं कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मेले परिसर में 2000 पुलिस कर्मियों की, अलग से 400 ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई हैं, इसके अलावा 200 सीसीटीवी कमरे लगाए गए हैं, बुलेट प्रूफ जिप्सी , डॉग स्कायर टीम , मोबाइल जैमर, स्वेत कमांडो , वीवीआईपी सुरक्षा टीम , सीआईडी टीम, बम निरोधक दस्ता, एंटी सबोटेज टीम , ऑटोमेटिक गन सहित हरियाणा पुलिस की स्पेशल टीम, महिला रेपिडेस्क में लगाए गए हैं
इसके अलावा आसमान से शरारती तत्वों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। उनका कहना हैं कि कुल 22 नाके लगाए गए हैं जिसमें 5 नाके मेला परिसर में , 17 नाके मेला परिसर के चारों तरफ लगाए गए हैं। इसके अलावा मीडिया पार्किंग के साथ कुल 8 वीवीआईपी पार्किंग के अलावा 12 पार्किंग बनाई गई हैं। उनका कहना हैं कि मेला देखने आए दर्शकों से अपील हैं कि अपने साथ ज्वनशील पदार्थ लेकर न आए। मिलने पर मेला परिसर में सुरक्षा के मद्देनजर एंट्री रोक दी जाएगी। साथ में दिल्ली से फरीदाबाद आने जाने वाले लोग सूरजकुंड रोड का कम से कम इस्तेमाल करे और लगने वाले जाम से बचे।

