
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : दीवाली सियम मिसेस यूनिवर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक रिसोर्ट में निसेस इंडिया यूनिवर्स 2018 ब्यूटी पेजेंटआयोजित किया गया। इस मुकाबले में देश के विभिन्न राज्यों के 30 प्रतिभाओं ने भाग लिया। इस महा मुकाबले में फरीदाबाद की ईशा गुलाटी विजेता बनीं। यह जानकारी दीवाली सियम मिसेस यूनिवर्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ नरेश मदान ने एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस दी। इस दौरान मेसेस इंडिया -2018 ईशा गुलाटी व इलीट मेसेस इंडिया -2017 शरीन सिंह उपस्थित थी।
ईशा गुलाटी ने बातचीत के दौरान इस प्रतियोगिता के लिए अपने पांच महीने के बच्चे को संभालते हुए पिछले कुछ महीनों में बहुत ही मेहनत कर रही थी और उनको इस मुकाम पर पहुंचने में परिवार के लोगों का काफी सहयोग मिला। उनके सहयोग के बिना इस मुकाम तक उनका पहुंचना बहुत ही मुश्किल था। उनका कहना हैं कि उनकी शादी ढेड़ साल पहले हुई थी और अपने ससुराल वालों से इस बारे जिक्र में किया था और उन्होनें उनका हौसला को बुलंद करते हुए आगे बढ़ने को कहा और आज मैं मिसेस इंडिया -2018 बन गई हूँ।सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि नवंबर महीने में होने वाले मिसेस यूनिवर्स अन्तर्राष्टीय ब्यूटी पेजेट हैं उसमें भाग लेने के लिए तैयारी कर रहीं हूँ।


Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

