अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र में खेत की रखवाली कर रहे एक बुजुर्ग की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने आज शुक्रवार को खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस टीम ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। महज ‘बुलेट की आवाज’ पर टोकना एक बुजुर्ग को इतना भारी पड़ा कि आरोपितों ने ईंटों से कातिलाना हमला कर उनकी जान ले ली। पुलिस की गिरफ्त में खडे मनीष, अमित, आकाश और अभिषेक उर्फ सेकु को पुलिस ने राजत पुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है. इस ब्लाइंड मर्डर को सुलझाने के लिए पुलिस की दो और सीआरटी टीम 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी पडी, आखिरकार 30 जनवरी को सीसीटीवी और लोकल इंटेलिजेंस से मिले सुराग के बाद आरोपितों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही. सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पूछताछ के दौरान जो बात सामने आई वो चौंकाने वाली है। हत्या की वजह कोई पुरानी रंजिश नहीं, बल्कि महज एक मामूली विवाद था.

शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि घटना 17 जनवरी 2026 की है, जब ग्राम बम्बावड के कृष्णपाल और सुंदर अपने खेतों में गेहूं की रखवाली कर रहे थे। आरोपित मनीष अपने साथियों के साथ शराब पीकर बुलेट मोटरसाइकिल से गुजर रहा था। बुलेट के साइलेंसर से निकल रही तेज आवाज पर जब बुजुर्ग कृष्ण पाल ने मनीष को टोका, तो आरोपित गुस्से में आ गए। उनकी आपस में हाथापाई होने लगी. हाथापाई के दौरान मनीष ने कृष्णपाल के चेहरे पर जोरदार प्रहार किया, जिससे उनका सिर खड़ंजे की ईंटों से जा टकराया। इसके बाद आरोपितों ने दूसरे बुजुर्ग सुंदर के सिर पर भी पीछे से ईंट मार दी। सबूत मिटाने के लिए भागते वक्त आरोपित मनीष घायल सुंदर का मोबाइल तोड़कर साथ ले गया और अमित ने मृतक कृष्ण पाल का आधार कार्ड उठा लिया ताकि पहचान छुपाई जा सके।डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि आरोपित नोएडा के अलग-अलग हिस्सों में दूध की सप्लाई, सेल्स और होटल केयरटेकर का काम करते हैं. पुलिस ने इनके पास से मृतक का आधार कार्ड और क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

