अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
असली धर्म छुपा कर हिन्दू लड़की से मंदिर में शादी करके व गर्भवती बनाने के बाद उसके साथ मार पीट करने के मामले में आज बुधवार को थाना सेक्टर -14 गुरुग्राम की टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम आरिफ उर्फ फर्जी आरव (उम्र-35 वर्ष) तथा तारीफ (उम्र-34 वर्ष) दोनों निवासी गांव धुनेला ,जिला गुरुग्राम, हरियाणा) है। इस मामले में थाना सेक्टर -14, गुरुग्राम में पीड़िता की शिकायत पर कानून की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को थाना सेक्टर-14, गुरुग्राम की पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला गंभीर चोटों के कारण इलाज हेतु सरकारी अस्पताल सेक्टर-10, गुरुग्राम में दाखिल है। सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, जहां पीड़िता की MLR रिपोर्ट प्राप्त की गई तथा डॉक्टर से राय ली गई तो डॉक्टर द्वारा पीड़िता को फिट-फॉर स्टेटमेंट बताया। पुलिस टीम पीड़िता से मिली तो पीड़िता ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि वह वर्ष-2022 में सेक्टर-15, गुरुग्राम में स्थित एक कम्पनी में इंश्योरेंस विभाग में कार्यरत थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात तारीफ नामक व्यक्ति से हुई, जो इंश्योरेंस कार्य के सिलसिले में वहां आया था।

तारीफ ने उसे अपने मालिक आरव का मोबाइल नंबर दिया तथा बताया कि उनकी एस.एस. एंटरप्राइज नाम की फर्म है। इसके पश्चात उसकी फोन पर आरव से बातचीत होने लगी। आरव ने स्वयं को हिंदू बताते हुए उससे इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदी तथा धीरे-धीरे विश्वास जीतकर प्रेम संबंध स्थापित कर लिए। आरव ने उसके परिवार से भी मुलाकात की और स्वयं को गुरुग्राम में ठेकेदारी का कार्य करने वाला, अविवाहित तथा पारिवारिक जिम्मेदारियों से मुक्त बताया। आरव द्वारा धोखाधड़ी पूर्वक पहचान छुपाकर दिनांक 04.11.2022 को सोहना-पलवल रोड स्थित मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार उससे विवाह किया। विवाह के पश्चात जब वह गर्भवती हुई तो आरव द्वारा उस पर जबरन गर्भपात कराने का दबाव बनाया। डॉक्टर द्वारा गर्भ 6 माह का बताने व गर्भपात को जोखिमपूर्ण बताए जाने पर आरव ने उसके साथ मारपीट की। डिलीवरी के समय आरव उसको को मेदांता हॉस्पिटल, सेक्टर-47, गुरुग्राम में छोड़कर चला गया तथा बच्चे के जन्म के बाद वापस आया।बच्चे के जन्म के पश्चात आरव के सहयोगी तारीफ द्वारा उसको बताया गया कि आरव हिंदू नहीं है, उसका वास्तविक नाम आरिफ है,उसकी पहले से शादी हो चुकी है और उसके 3 बच्चे हैं। यह जानकारी मिलने पर पीड़िता मानसिक रूप से अत्यधिक आहत हुई। वर्ष-2023 में आरवउसको को गांव धुनेला लेकर गया, जहां आरव की मां जैतूनी, पत्नी अर्शिदा, भाई इरशाद, नोमेन व मोमेन द्वारा उसके साथ मारपीट की गई तथा उस पर जबरन धर्म परिवर्तन करके नमाज पढ़ने का दबाव बनाया गया। डर के कारण वह एक दिन चुपचाप अपने गांव चली गई और बच्चे को उनके पास ही छोड़कर राजीव नगर, गुरुग्राम में रहने लगी। दिनांक 26.01.2026 को आरव उर्फ आरिफ ने उसके किराए के मकान पर आकर उसके साथ मारपीट की और धर्म परिवर्तन न करने पर जान से मारने की धमकी दी।प्राप्त शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-14, गुरुग्राम में BNS की संबंधित धाराओं व हरियाणा गैरकानूनी धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा अंकित किया गया।उनका कहना है कि थाना सेक्टर-14, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित व उसके साथी आरोपित सहित 2 आरोपितों आज बुधवार को गांव धुनेला, गुरुग्राम से काबू करके गिरफ्तार किया गया, जिनके नाम आरिफ उर्फ फर्जी आरव (उम्र-35 वर्ष) तथा तारीफ (उम्र-34 वर्ष) दोनों निवासी गांव धुनेला, जिला गुरुग्राम, हरियाणा) है। आरोपित ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि आरोपित तारीफ पहले आरिफ के यहां ड्राइवर का काम करता था तथा वर्ष-2022 में आरोपित आरिफ ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता था। दोनों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से पीड़िता को इंश्योरेंस पॉलिसी के माध्यम से संपर्क में लाकर फर्जी पहचान के सहारे प्रेमजाल में फंसाया, मंदिर में विवाह किया और बाद में जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस टीम द्वारा आरोपितों को आगामी कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा। मुकदमा का अनुसंधान जारी है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

