
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
कार में अपहरण करके 28 वर्षीय एक लड़के की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर सनसनीखेज हत्या करने के मामले में थाना फरुखनगर व क्राइम ब्रांच गुरुग्राम की संयुक्त टीम ने आज शुक्रवार को पांच आरोपितों को गिरफ्तार किए हैं यह सनसनीखेज वारदात को आरोपितों ने गत 17 जनवरी 2026 को अंजाम दिया था,मरने वाले लड़के का नाम विनीत है,जबकि आरोपितों के नाम सागर उर्फ चेली (उम्र-25 वर्ष), निवासी गांव खंडेवला, जिला गुरुग्राम,सागर उर्फ चीनू (उम्र-28 वर्ष), निवासी गांव खंडेवला, जिला गुरुग्राम, जोगेंद्र उर्फ चिक्कू (उम्र-25 वर्ष), निवासी गांव खंडेवला, जिला गुरुग्राम, प्रिंस (उम्र-19 वर्ष), निवासी गांव लुहारी, जिला झज्जर और संग्राम (उम्र 25 वर्ष), निवासी गांव जटौली, जिला गुरुग्राम हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 18 जनवरी -2026 को थाना फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक लड़ाई-झगड़े में लगी गंभीर चोटों के कारण ईलाज के लिए सीएचसी फरुखनगर में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस टीम हॉस्पिटल पहुंची और पीड़ित की एमएलआर रिपोर्ट प्राप्त करके डॉक्टर से पीड़ित के ब्यान लेने के लिए राय ली,तो डॉक्टर द्वारा पीड़ित को सिविल हॉस्पिटल,सेक्टर-10, गुरुग्राम रेफर करना लिखा। पुलिस टीम सिविल हॉस्पिटल सेक्टर-10, गुरुग्राम पहुंची, लेकिन पीड़ित वहां नहीं मिला, जिससे संपर्क करने पर ज्ञात हुआ कि पीड़ित को आर्टिमिस हॉस्पिटल, गुरुग्राम में भर्ती कराया गया है। पुलिस टीम ने आर्टिमिस हॉस्पिटल पहुंचकर पीड़ित की एमएलआर प्राप्त की तथा डॉक्टर से राय ली, जहां डॉक्टर द्वारा पीड़ित को अनफिट फॉर स्टेटमेंट लिखा। इसी दौरान पीड़ित के चाचा ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि पीड़ित विनीत (उम्र-28 वर्ष) निवासी गांव खंडेवला, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) उसके ताऊ का लड़का है। दिनांक 17 जनवरी 2026 को विनीत खेत से काम करके घर लौट रहा था। जब वह गांव के पंचायती भवन के पास पहुंचा, तभी एक अर्टिगा कार में सवार होकर आए कपिल, सागर, सागर उर्फ चीनू, जोगिन्द्र व सत्य प्रकाश ने उसे जबरन पकड़ लिया और गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया। उन्होंने विनीत (पीड़ित) को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा और गंभीर रूप से घायल अवस्था में चिरंजीवी अस्पताल के सामने छोड़ कर फरार हो गए। प्राप्त शिकायत पर थाना फरुखनगर, गुरूग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा अंकित किया गया। दिनांक 20 जनवरी 2026 को पीड़ित विनीत की ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर मुकदमा में हत्या से संबंधित धाराएं ईजाद (जोड़ी) की गईं।उनका कहना है कि थाना फरुखनगर, गुरुग्राम की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दिनांक 22 जनवरी 2026 को पंचगांव चौक, गुरुग्राम से वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपितों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपितों के नाम सागर उर्फ चेली (उम्र-25 वर्ष), निवासी गांव खंडेवला, जिला गुरुग्राम,सागर उर्फ चीनू (उम्र-28 वर्ष), निवासी गांव खंडेवला, जिला गुरुग्राम, जोगेंद्र उर्फ चिक्कू (उम्र-25 वर्ष), निवासी गांव खंडेवला, जिला गुरुग्राम, प्रिंस (उम्र-19 वर्ष), निवासी गांव लुहारी, जिला झज्जर और संग्राम (उम्र 25 वर्ष), निवासी गांव जटौली, जिला गुरुग्राम हैं। उनका कहना है कि पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि मृतक विनीत और उक्त आरोपित सागर उर्फ चेली के बीच दिनांक 16 जनवरी 2026 को झगड़ा हुआ था। इस झगड़े की रंजिश रखने हुए आरोपितों ने विनीत की रेकी करनी शुरू कर दी और दिनांक 17 जनवरी 2026 को मौका पाकर आरोपितों ने विनीत को पकड़कर उसके साथ मारपीट की, फिर उसे गाड़ी में डालकर खेतों में ले गए और वहां लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की। इसके बाद आरोपितों ने मृतक विनीत को घायल अवस्था में चिरंजीवी अस्पताल, हेलीमंडी के पास फेंक दिया और सीकर (राजस्थान) व उत्तराखंड भाग गए।
उनका कहना है कि आरोपितों के आपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से इनके खिलाफ पहले भी निम्न अपराधिक मामले/मुकदमा अंकित है:-
1.सागर उर्फ चेली: के विरुद्ध मारपीट, हत्या के प्रयास व जान से मारने की धमकी के 3 मुकदमा अंकित है।
2. आरोपित सागर उर्फ चीनू: के विरुद्ध मारपीट, हत्या के प्रयास व जान से मारने की धमकी के 4 अभियोग दर्ज हैं।
3. आरोपित जोगेंद्र उर्फ चिक्कू: के विरुद्ध मारपीट, हत्या के प्रयास, जान से मारने की धमकी व हत्या सहित 4 मुकदमा गुरुग्राम में दर्ज हैं।
पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपितों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपितों को न्यायालय में पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा तथा मुकदमा में संलिप्त वाहन व अन्य साक्ष्यों की बरामदगी की जाएगी। मुकदमा का अनुसंधान जारी है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

