
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
एक अपराधी व हिस्ट्रीशीटर की खिड़की दौला टोल प्लाजा, गुरुग्राम के निकट गाड़ी में गोली मार हत्या कर दी, यह सनसनीखेज वारदात आज मंगलवार शाम की है। मरने वाले अपराधी का नाम मनोज ओझा है। ये खबर मिलते ही थाना खिड़की दौला, गुरुग्राम की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई, जांच व तलाशी के दौरान पुलिस को उसके गाड़ी से दो लोडेड पिस्टल मिले है। पुलिस ने मृतक मनोज ओझा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। इस मामले आल्हा पुलिस अधिकारी ने कई टीमें गठित की है,और हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी करने की तलाश में जुट गई है। पुलिस की माने तो मृत मनोज ओझा पर कुल 16 आपराधिक मामले दर्ज है, हत्या, हत्या की कोशिश सहित कई संगीन मामले शामिल है।

पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि आज मंगलवार को थाना खेड़की दौला , गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना नजदीक टोल टैक्स के पास एक व्यक्ति की गोली लगने से मृत्यु होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर थाना खेड़कीदौला, गुरुग्राम की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां घायल युवक को मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया व पुलिस अधिकारियों, पुलिस की सीन-ऑफ-क्राईम, एफएसएल , फिंगरप्रिंट की टीमों तथा थाना प्रबंधक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, जहां पर *घायल व्यक्ति की कार बोलेरो खड़ी मिली, जिसमें पुलिस टीम को 2 लोडेड पिस्टल मिले।

उनका कहना है कि पुलिस टीम द्वारा घायल व्यक्ति को मेदांता अस्पताल दाखिल कराया गया,जहां पर डॉक्टर द्वार उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मनोज ओझा (उम्र-34 वर्ष) निवासी छतरपुर, दिल्ली के रूप में हुई है। प्रारंभिक दृष्टांत में ज्ञात हुआ है कि मृत व्यक्ति मनोज एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मृतक अपराधी पर हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, लूट व चोरी इत्यादि वारदातों के 16 आपराधिक मामले अंकित है तथा 2 मुकदमों में यह सजायाफ्ता और जमानत पर वर्ष-2025 में जेल से बाहर आया था। खेड़की दौला पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त सम्बन्ध में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

