
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम पुलिस ने डीटीपी एनफोर्समेंट, गुरुग्राम की सहायता से एक मृतक आदतन अपराध कुशलपाल निवासी बेगमपुर खटोला, थाना बादशाहपुर, जिला गुरुग्राम की अवैध संपत्ति दो अर्थमूवर मशीनों की सहायता से पूर्ण रूप ध्वस्त कर दिया। मृतक अपराधी कुशल पाल पर लगभग 21 मुकदमे दर्ज है, जोकि संगीन कई धाराओं में दर्ज है, इस सरकारी जमीनों पर (सेक्टर-35 में HSIIDC) अवैध कमाई से मकान बनाई थी। अपराधी कुशल पाल की दो महीने पूर्व बीमारी के कारण मौत हो गई थी।

पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित /अपराधी कुशलपाल पुत्र रतिलाल, निवासी बेगमपुर खटोला, थाना बादशाहपुर, जिला गुरुग्राम का स्थाई निवासी था, इसके द्वारा आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहते हुए विभिन्न प्रकार के अपराधों को अंजाम दिया गया था, जिनमें लड़ाई-झगड़ा, लोगों में भय उत्पन्न करने , हत्या करने, अवैध मादक पदार्थ बेचने तथा अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराध शामिल है। आरोपित शातिर एवं चालाक प्रवृत्ति का था तथा कई बार जेल जा चुका था और करीब 2 महीने पहले बीमारी के कारण उसकी मौत हो चुकी है।

उनका कहना है कि पुलिस द्वारा आरोपित की एकत्रित की जानकारी/सूचनाएं/तथ्यों में सामने आया कि आरोपित ने सेक्टर-35 में HSIIDC (सरकारी जमीन) की भूमि पर अवैध कब्जा करके लगभग 400 गज में मकान बना रखा था। आज बुधवार को यशवंत HPS, सहायक पुलिस आयुक्त बादशाहपुर, गुरुग्राम, डीटीपी अधिकारी आर. एस. भाट, निरीक्षक रणबीर, प्रबंधक पुलिस थाना सेक्टर-65, गुरुग्राम, निरीक्षक विजयपाल, प्रबंधक थाना बादशाहपुर की पुलिस टीमों द्वारा व रामनिवास, एसडीओ HSIIDC व अन्य अधिकारियों के सहयोग से उक्त अवैध मकान को ध्वस्त (तोड़फोड़) किया गया। गुरुग्राम पुलिस ने घटनास्थल पर मुस्तैद रहकर यह कार्रवाई पूर्णतः शांतिपूर्ण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए संपन्न कराई।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

