
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:बुधवार को फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स व इंडस्ट्री (FCCI) की गर्वनिंग बॉडी की फरीदाबाद में मीटिंग आयोजित हुई जिसमे राजेश दुग्गल, संयुक्त पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद मुख्य अतिथि रहे। मीटिंग के दौरान कानून व्यवस्था, यातायात प्रंबधन व प्रदूषण नियंत्रण के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। राजेश दुग्गल ने मीटिंग के दौरान कहा कि फरीदाबाद पुलिस जिला में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है। फरीदाबाद पुलिस की डायल 112, कॉल पर कार्रवाई करते हुए तुरंत मौके पर पहुंचती है, जिस का रिस्पॉन्स टाईम 6 मिनट 32 सेकंड का है। फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। महिला अपराधों के प्रति भी पुलिस की सक्रिय भूमिका है जिसके चलते गत वर्ष के अपेक्षा महिला विरुद्ध अपराध में 5% से अधिक की कमी आई है। मीटिंग के दौरान उपस्थित फैक्टरी व इंडस्ट्रियल मालिकों को कहा गया की उनके पास कार्य कर रहे बाहर के लोगों की वेरिफिकेशन करवाई जाए। उन्होंने आगे कहा कि साइबर अपराधों पर भी फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इस वर्ष अभी तक 1450 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर लगभग 23.5 करोड रुपये बरामद किए गए है। अगर किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो गोल्डन ऑवर्स में साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराए।

यातायात प्रबंधन पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस लगातार अपने क्षेत्र में कार्य कर रही है कोहरे के मध्यनजर एडवाइजरी भी जारी की गई है। प्रदूषण नियंत्रण संबंध में ग्रेप-4 के अंतर्गत सभी वाहनों पर निगरानी रखकर कार्रवाई की जा रही है। जिला में ग्रेप-4 के मध्यनजर यातायात पुलिस के 5 नाके लगाए गए है जहां पर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।उन्होंने आगे कहा कि फैक्टरी व इंड्स्ट्रियल क्षेत्र में लेबर क्लास कर्मचारी भी काम करते है जिनकी वेरिफिकेशन करवाए । फरीदाबाद पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किए जाते है और नशे के आदी व्यक्तियों की डॉक्ट्रर्स से काउंसलिंग भी करवाई जाती है। इस अवसर पर संदीप सिंह (हरियाणा स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, फरीदाबाद),पंकज पूजन रामपाल (जिला अध्यक्ष, भाजपा फरीदाबाद), एच.के. बत्रा (अध्यक्ष), रोहित रुंगटा (महासचिव), टी.सी. धवन (इमीडिएट पास्ट प्रेसिडेंट) तथा एम.पी.रुंगटा (संस्थापक एवं पूर्व अध्यक्ष FCCI ) सहित FCCI के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।फरीदाबाद पुलिस उद्योग जगत के साथ समन्वय स्थापित कर जिले में कानून व्यवस्था, यातायात सुधार एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

