अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र में बीते कई दिनों से शहर साफ़ -सुथड़ा दिखे और आमजनों को जाम से मुक्ति मिले इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है। निगम की टीम बाजार से लगातार रेहड़ी -पटरी को हटा रही है, दुकानों के बाहर सामानों के रखने पर उनका भारी भरकम चालान काटा जा रहा है। कल गुरुवार को लगभग 33 दुकानदारों के लगभग 80 हजार से अधिक के चालान निगम ने काटे, और साथ के साथ ही निगम ने ऑनलाइन भरवाए लिए, वही लोगों का कहना है कि सड़कों के किनारे बड़े लोगों की जगह-जगह बड़ी -बड़ी गाडियां बड़ी संख्या में खड़ी करके घंटों जमे रहते है, उन्हें तो कोई भी कुछ भी नहीं कहता, क्यूंकि वह सभी बड़े लोग है,जो गरीब लोग अपने और अपने बच्चों के लिए रेहड़ी -पटरी पर दुकानें लगा कर उनके पेट भरने के लिए कमाते है, तो निगम वालों के पेट में दर्द होने लगता है। इस मामले में डीसीपी ट्रैफिक जयबीर राठी से फोन पर संपर्क किया गया पर उन्होंने अपना फोन नहीं उठाया। इस मामले पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता से लोगों ने मांग की है कि सड़कों के किनारे खड़ी बड़ी-बड़ी गाड़ियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई जरूर करें, इससे सड़कों की चौड़ाई और बढ़ जाएगी।

देखा गया है कि आज फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में सड़कों पर से रेहड़ी -पटरी को हटवा कर और सड़कों की सफाई करवाने के बाद, बहुत अच्छा और सुंदर लग रहा सड़क है, और निगम की यह सफाई अभियान आगे भी जारी रहना चाहिए, पर निगम प्रशासन को यह भी सोचना चाहिए कि जिन रेहड़ी -पटरी वालों को हटा रहे है,आखिरकार वह कहा जाएंगे, उनके परिवार का पेट कैसे भरेगा। एक दुकानदार ने बताया कि दिनभर में वह जितना कमाते नहीं है, उतना ही निगम वाले उनका चालान कर देते है। उनका कहना है कि सड़कों के किनारे तो बड़े -बड़े लोगों की गाड़ियां घंटों खड़ी रहती है, इसकी वजह से सड़कों की चौड़ाई काफी हद तक कम हो जाती हैं, जो जगह -जगह अक्सर जाम लगने का मुख्य वजह होती है, उसे कोई नहीं छेड़ता है, क्यूंकि वह लोग बहुत पैसे और औधे वाले लोग होते है। अगर शहर की वाकई में अच्छी तरह से सफाई हो और सड़कों चौड़ाई जितना है उतना रहे , तो सड़कों के किनारे खड़ी गाड़ियों को पूरी तरह से हटवाना पड़ेगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

