अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सिचाई विभाग के तोड़फोड़ दस्ते के द्वारा आज दोपहर के वक़्त सेक्टर -7 मोड़, बाईपास रोड स्थित मार्किट के पीछे नहर के किनारे बनी करीब दो दर्जन अवैध झुग्गियों को जेसीबी मशीन की सहायता से धवस्त कर दिया। यह कार्रवाई सिचाई विभाग ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अंजाम दिया और इस तोड़फोड़ के दौरान पुलिस बल का नेतृत्व एसीपी सेंट्रल आत्माराम कर रहे थे।
एसीपी सेंट्रल आत्मराम की माने तो बाईपास रोड स्थित सेक्टर -7 मोड़ के समीप मार्किट के पीछे सैकड़ों की संख्या में नहर के किनारे अवैध झुग्गियां बसी हुई थी, जिसे आज सिचाई विभाग के तोड़ फोड़ दस्ते ने दोपहर के एक से दो बजे के बीच जेसीबी मशीनों की सहायता से तोड़ की कार्रवाई शुरू की। खबर हैं कि सिचाई विभाग ने आज तक़रीबन दो दर्जन से अधिक झुग्गियों को जेसीबी मशीनों से रौंद दिया। उनका कहना हैं कि उन्होनें थोड़ी देर तक तोड़ फोड़ की कार्रवाई करने के बाद मौके पर उपस्थित सिचाई विभाग के कर्मचारी उन्हें कहने लगे की मौके पर एसडीओ उपस्थित नहीं हैं इस कारण से इस तोड़फोड़ की कार्रवाई को यहीं पर रोकना पड़ेगा। हालाँकि उनका कहना हैं कि वह लोग उनकी सहायता के लिए यहां आए हैं और वह अपनी तोड़फोड़ की कार्रवाई को आगे बढ़ा सकतें हैं पर उन लोगों ने इस आगे और तोड़फोड़ की कार्रवाई करने से मना कर दिया। उसके बाद वह लोग अपनी पुलिस फाॅर्स को वापिस लेकर वहां से आ गए।





