अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:बीते दिनों जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक मामले में अल-फलाह यूनिवर्सिटी के एक डॉक्टर मुजम्मिल को गिरफ्तार किया गया था। मुजम्मिल आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त था।जम्मू- कश्मीर पुलिस की इनपुट पर फरीदाबाद पुलिस ने गांव धौज व फतेहपुर तगा क्षेत्र से लगभग 2900 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ व अन्य सामग्री तथा दो स्वचालित हथियार जम्मू- कश्मीर पुलिस को बरामद करवाए थे। पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद पुलिस की इस उपलब्धि पर फरीदाबाद के सामाजिक संगठन हिंदू जागरण मंच, बजरंग दल, सेवा भारती, अधिवक्ता परिषद के प्रतिनिधियों ने आज 14 नवंबर को पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता से मुलाकात की तथा फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद व्यक्त कर पुलिस का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान राजकुमार शर्मा, भाजपा कार्यकर्ता व रिटायर्ड कर्नल समर सिंह, हिंदू जागरण मंच ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद कराकर आतंकवादियों के मंसूबों को ध्वस्त कर दिया। जिसके लिए फरीदाबाद पुलिस का आभार व्यक्त करते हैं।
पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि जम्मू- कश्मीर पुलिस द्वारा फरीदाबाद पुलिस को इनपुट दिए गए थे, जिस पर फरीदाबाद पुलिस ने सर्चिंग व अपने सोर्स से विस्फोटक पदार्थ व स्वचालित हथियार जम्मू -कश्मीर पुलिस को बरामद कराई । जांच एजेंसीज के इनपुट पर फरीदाबाद पुलिस ने संदिग्धों को राउंड अप कर जम्मू- कश्मीर व दिल्ली पुलिस के हवाले किया है। संदिग्ध वाहनों को भी फरीदाबाद पुलिस टीम ने राउंड अप कर जांच एजेंसीज के हवाले किया है।आतंकवादियों के बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे थे, जिनको ध्वस्त करने में फरीदाबाद पुलिस ने अहम भूमिका निभाई है। फरीदाबाद पुलिस की थाना स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में कांबिंग जारी है तथा संदिग्ध, लावारिस वाहनों को चेक किया जा रहा है।

इस दौरान राजकुमार शर्मा भाजपा कार्यकर्ता, हिंदू जागरण मंच से रिटायर्ड कर्नल समर सिंह, शीला शर्मा, कन्हैया लाल शर्मा, जुडिशल मेंबर सीनियर सिटीजन सेल राजकुमार तंवर, बजरंग दल से पुनीत वशिष्ठ, अनुज, वेद नागर, कुलदीप, सेवा भारती से दिनेश बंसुवाल, संजय त्यागी, महिला प्रमुख अधिवक्ता परिषद विरेश डागर, योगेश शर्मा अधिवक्ता परिषद, श्री राम अग्रवाल प्रधान DLF इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, अधिवक्ता निखिल चंदीला, कारण भड़ाना, कार्तिक कौशिक सहित 30 से 35 गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। जिन्होंने इस सराहनीय कार्य के लिए फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद किया।
पुलिस प्रवक्ता

