अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के हिंडन पुल और एफएनजी एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले फ्लाईओवर पर रविवार की शाम को श्रद्धालुओं से भरा वाहन रेलिंग से टकराकर पलट गया। इसमें बैठे छह लोग उछलकर पुल से नीचे गिर गए। हादसे में रंजीत और वासुदेव की मौत हो गई। 16 घायल हैं, सभी हिंडन में मूर्ति विसर्जित कर लौट रहे थे।
मूलरूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले ये सभी लोग सेक्टर-73 सर्फाबाद में किराये पर रहते हैं। मां काली पूजा करने के लिए लोगों ने मूर्ति स्थापित की थी। इसे रविवार को दोपहर 3 बजे विसर्जन करने के लिए हिंडन पर गए थे। हिंडन में काली मां की मूर्ति विसर्जित कर जब घर लौट रहे थे। पिकअप बिसरख पुल पार करके एफ एन जी एक्सप्रेसवे की तरफ आ रहा था। इस दौरान दूसरी तरफ से विपरीत दिशा में वाहन आ गया। इससे पिकअप बेकाबू होकर पुल की रेलिंग से टकरा गया। पुलिस टीम ने घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया है। पिकअप में पीछे बैठे दुर्जन, वासुदेव, राकेश, सुखलाल, विश्वजीत और सयन नाम का एक बच्चा पुल से नीचे गिर गया। पिकअप के नीचे शांती, मानवी, अंजलि, रंजित के साथ अन्य लोग दब गए। वासुदेव और रंजित की मौत हुई है। घायलो का इलाज चल रहा है, पुलिस आवश्यक कार्रवाही कर रही है.
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

