अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
हिसार, हरियाणा: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने आज मंगलवार को तुरंत प्रभाव से अधिशासी अभियंता, कार्यकारी अभियंता एसडीओ के तबादले एवं नियुक्ति आदेश जारी किए है जारी किए गए लिस्ट में 3 अधिशासी अभियंता , 14 कार्यकारी अभियंता व 29 एसडीओ के नाम है। जारी किए गए लिस्ट को इस खबर में प्रमुखता से प्रकाशित की गई है , जिसमें इन सभी अधिकारियों के नाम पढ़ सकतें है।
/>