अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : स्वच्छ सर्वेक्षण सर्वे में फरीदाबाद 379 वे पायदान से 88 वे पायदान पर पंहुचा – शहरी विकास मंत्री भारत सरकार श्री वेंकैया नायडू द्वारा फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला और नगर निगम कमिश्नर सोनल गोयल को सम्मानित किया गया, आज शहरी विकास मंत्री, भारत सरकार, वेंकैया नायडू द्वारा फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला और नगर निगम कमिश्नर सोनल गोयल को पूरे भारत में सबसे तेज गति से सफाई व्यवस्था में सुधार करने के लिए सम्मानित किया गया, गौरतलब है की सफाई व्यवस्था को लेकर पहले फरीदाबाद देश में 379 वे पायदान पर था, लेकिन नए सर्वेक्षण में शहर की सफाई व्यवस्था में तेज़ी से हुए सुधार को लेकर फरीदाबाद शहर ने अन्य शहरों को पछाड़ते हुए 88 वां स्थान हासिल किया है. इसी उपलब्धि को लेकर फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला और नगर निगम कमिश्नर सोनल गोयल को शहरी विकास मंत्री, भारत सरकार ,वेंकैया नायडू ने सम्मानित किया है. यह कार्यक्रम आज दिल्ली के नेशनल मिडिया सेंटर में शहरी विकास मंत्रालय की और से आयोजित किया गया था. काबिले गौर है की नगर निगम कमिश्नर द्वारा शहर में दिन की बजाये रात को शहर की सफाई व्यवस्था शुरू करवाई गयी थी ,जो अब तक जारी है. इसके पीछे मुख्य कारण यह था की दिन में लोगो का आना जाना और ट्रेफिक के चलते सफाई कर्मी ढंग से सफाई नहीं कर पाते थे और दिन में सफाई करने से वायुमंडल में धूलकणो की संख्या बढ़ जाती थी, ऐसे में हवा में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ जाता था, लेकिन रात के समय सफाई करने से जहाँ शहर के प्रदूषण में कमी आयी है, वहीं सफाई व्यस्वस्था में भी भारी सुधार देखा गया. इसके अलावा निगम की मेयर सुमन बाला ने जहाँ शहर के पार्को का दौरा कर उनका सौंदर्यकरण करवाने का बीड़ा उठाया वहीँ उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर शहर के वार्डो में औचक निरिक्षण भी किया, नतीजतन स्वछता को लेकर फरीदाबाद शहर 379 वे पायदान से 88 वे पायदान पर आ गया. हालांकि निगम द्वारा शहर में कई जगह डस्टबीन भी लगाए गए है ,जिसके चलते अब सड़को पर कूड़ा दिखाई नहीं पड़ रहा. उम्मीद की जा रही है की इस सम्मान के मिलने के बाद नवनियुक्त मेयर सुमन बाला और तेजी से उत्साहित होकर शहर का विकास करेंगी।