Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली

37 साल के एक्टर कुशल पंजाबी ने की आत्महत्या, घर में लटका मिला शव

टीवी एक्टर कुशल पंजाबी ने खुदकुशी की है. बीती रात घर पर कुशल का शव लटका मिला.कुशल पंजाबी की उम्र 37 साल थी. उनके आकस्मिक निधन से टीवी इंडस्ट्री के सितारे और फैंस सदमे में हैं. आज दोपहर 1 बजे कुशल का अंतिम संस्कार किया जाएगा.कुशल पंजाबी के निधन की शॉकिंग खबर एक्टर करणवीर बोहरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी. कुशल करणवीर अच्छे दोस्त थे. करणवीर बोहरा ने कुशल पंजाबी की तस्वीरें शेयर कर इमोशनल पोस्ट लिखा है.

उन्होंने कैप्शन में लिखा-”तुम्हारे निधन की खबर ने मुझे चौंका दिया है. अभी भी मैं इस बात को नहीं मान पा रहा हूं. मुझे पता है तुम जहां भी होंगे खुश होंगे. जिस तरह से तुमने अपनी जिंदगी को जिया उससे मुझे कई तरह से प्रेरित किया. लेकिन मुझे क्या पता था.’डांसिंग, फिटनेस, ऑफ-रोड बाइकिंग, फादरहुड और इन सबसे ऊपर,तुम्हारा मुस्कुराता हुआ चेहरा,खुश मिजाज नेचर और गर्मजोशी.मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा.तुम्हें हमेशा एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा



जिसने अपना पूरा जीवन जिया.’कुशल को पिछली बार सीरियल इश्क में मरजावां में देखा गया था.कुशल पंजाबी की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने यूरोपियन लड़की से शादी की, उनका एक बेटा भी है. जिसका जन्म 2016 में हुआ था. कुशल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. वे कई बड़ी फिल्मों और टीवी शोज का हिस्सा रहे थे.

Related posts

5 अक्टूबर को नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित करेगा भाजयुमो

Ajit Sinha

मजदूरी मांगने पर कर्मचारी की चाकुओं से गोद कर सनसनीखेज हत्या करने वाला ठेकेदार 6 साल बाद पकड़ा गया।

Ajit Sinha

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का प्रदूषण कम करने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने गंभीरता पूर्वक कदम आगे बढ़ा दिया है।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!