Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

होली में हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखेंगे 2 हजार पुलिसकर्मी: पुलिस कमिश्नर के के राव

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: भाईचारे, सौहार्द और रंगो का प्रतीक होली के पर्व पर हुड़दंग करने वालों के लिए दो हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। पुलिस की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पुलिस आयुक्त केके राव सभी डीसीपी, एसीपी, थाना, चौकी इंचार्ज, क्राइम ब्रांच, महिला पुलिस, यातायात पुलिस को होली पर्व को देखते हुए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
यातायात को सुचारू रूप से चलाने के साथ-साथ पुलिस विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेगी। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि यदि कहीं कुछ संदिग्ध दिखे, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के 100 नंबर व 9999150000 पर दें। अक्सर देखने में आता है कि कुछ शरारती तत्व बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर होली के दिन सड़कों पर हुड़दंग करते हैं और साइलेंसर से पटाखे छोड़ते हैं। ऐसे हुड़दंग करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी।
यातायात पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि कानून का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जाए तथा वाहनों को जब्त किया जाए। अगर कोई भी वाहन चालक शराब पीकर गाड़ी चलाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। कंट्रोल रूम मे तैनात स्टाफ को निर्देश दिए हैं कि यहां आने वाली हर कॉल को अटेंड किया जाए। होली की आड़ में महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वाले मनचलों पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। विभिन्न थानों के अंतर्गत अति संवेदनशील व संवेदनशील एरिया की भी पहचान कर ली गई है।

Related posts

फरीदाबाद, गुरूकुल यमुना तट मंझावली, में आज 24वां वार्षिक महोत्सव एवं यजुर्वेद पारायण यज्ञ की पूर्णाहुति समारोह का आयोजन किया गया।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: मंझावली पुल व सड़क के निर्माण कार्य को समय पर पूरा न करने पर ठेकेदार पर कार्रवाई होगी : डीसी

Ajit Sinha

फरीदाबाद : सिचाई विभाग के तोडोफड़ दस्ते ने आज भारी पुलिस फाॅर्स के साए में नहर के किनारे बसी झुग्गियों पर जमकर चलाया बुल्डोजर।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!