अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : उत्तरप्रदेश ,उत्तराखंड और मणिपुर के चुनाव में बीजेपी के एतिहासिक प्रदर्शन पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर शानदार जश्न मनाया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी तो ढोल नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ताओं के साथ उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने भी भांगड़ा किया। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि यूपी की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईमानदारी की जीत है। उन्होने कहा कि यूपी की जीत ने बता दिया कि जनता को बुआ और बबुआ का नहीं मोदी का साथ पसंद है। उन्होने सभी मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि सभी राज्यों में जनता के मिले प्यार ने दिखा दिया कि नोटबंदी के फैसले पर जनता पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है।