Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक महिला सहित 3 अरेस्ट, 300 लोगों ठग चुके हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: आजकल बेरोजगारी के इस दौर में एक प्रतिष्ठित नौकरी पाना सभी का सपना रहता है जिसे पूरा करने के लिए व्यक्ति हर माध्यम से नौकरी की तलाश करता हैं जिसमें एक तरीका ऑनलाइन नौकरी ढूंढना भी है। परंतु अधूरी जानकारी होने की वजह से यह तरीका कभी- कभी उन्हें इतना महंगा पड़ जाता है जिसमे नागरिक नौकरी पाने की बजाय अपने जीवन भर की जमा पूंजी को भी खो देते हैं। इसी क्रम में लोगों को नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला सहित गिरोह के 3 सदस्यों को फरीदाबाद के थाना साइबर अपराध की टीम ने गत 10 सितंबर-2021 को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अभिषेक, हिमांशु तथा आरोही (बदला हुआ नाम) का नाम शामिल है। इस मामले में उनका एक अन्य साथी भी शामिल है जो इस गिरोह का मुखिया है और जिसे पुलिस द्वारा जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों को अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई राज उगले।

लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए आरोपियों ने बहुत ही नायाब तरीका अपनाया हुआ था। quikr.com एक ऐसी वेबसाइट है जो लोगों को नौकरी दिलाने में सहायता करती है जहां पर नौकरी की तलाश में कोई भी व्यक्ति अपना बायोडाटा उस वेबसाइट पर अपलोड कर सकता है। जिस किसी कंपनी में भी नौकरी के लिए वर्करों की आवश्यकता होती है उस कंपनी की जानकारी प्राप्त करके आवेदनकर्ता उसकी आवश्यकता अनुसार नौकरी प्राप्त कर सकता है। आरोपियों ने भी इसी वेबसाइट का फायदा उठाकर उन व्यक्तियों की जानकारी एकत्रित करते थे जिन्हें नौकरी की आवश्यकता होती है। आरोपियों ने बताया कि वर्ष -2020 में लॉकडाउन के पश्चात इन्होंने इस प्रकार की कई वारदातों को अंजाम देना शुरू किया था। इसके लिए आरोपियों ने दिल्ली के गाजीपुर एरिया में अपना एक कॉल सेंटर खोल रखा था। आरोपी अभिषेक प्रतिदिन 50 लोगों को कॉल करके लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देता था। महिला आरोपी आरोही इस कंपनी में मैनेजमेंट का कार्य करती थी और वहीं इस गैंग का मुखिया, इनका चौथा साथी इस कंपनी का मालिक है जो इन्हें हर आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाता है। नौकरी के लिए आवेदनकर्ताओं की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात आरोपी आवेदनकर्ता से संपर्क करते और उन्हें बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी लगवाने के बड़े-बड़े सपने दिखाते। आवेदन कर्ता बड़ी बड़ी कंपनी का नाम सुनकर लालच में आ जाते और आरोपियों के झांसे में फस जाते।शुरुआत में आरोपी आवेदनकर्ता से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 2500 रुपए चार्ज करते और बाद में आरोपी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, नेशनल करियर सर्विस या डिजिटल करियर सर्विस के नाम से बनाई गई अपनी फर्जी ईमेल आईडी से आवेदनकर्ता को ई-मेल भेजकर रजिस्ट्रेशन फीस, ऑनलाइन इंटरव्यू, अप्वाइंटमेंट लेटर व अन्य सेवाओं के नाम पर अलग-अलग रकम अपने फर्जी बैंक खातों में डलवा लेते थे। इसी प्रकार से धोखाधड़ी करते हुए आरोपियों ने फरीदाबाद के सेक्टर -58 निवासी संजना से भी 88600 रुपए ऐंठ लिए जिसकी शिकायत पीड़िता ने फरीदाबाद के थाना साइबर अपराध में की जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व षड्यंत्र रचने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी। इस मामले में जल्द से जल्द आरोपियों की धरपकड़ करने लिए थाना साइबर अपराध प्रबंधक प्रभारी बसंत कुमार की अगुवाई में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें सहायक उप निरीक्षक राहुल, प्रमोद, बाबू राम, महिला सहायक उप-निरीक्षक गीता, प्रधान सिपाही चरण ,नरेश ,लोकेश, देवेंद्र, सिपाही कृष्ण,अंशुल तथा धर्मेंद्र का नाम शामिल था। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए इस गिरोह के तीन सदस्यों को दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इंस्पेक्टर बसंत ने बताया कि आरोपियों ने इस प्रकार पूरे भारतवर्ष में 300 से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है। जिसके बारे में संबंधित पुलिस थानों को सूचित किया जा रहा है। आरोपियों के फर्जी खातों में पिछले 1 वर्ष के अंदर लगभग 70 लाख रुपए का लेनदेन होना पाया गया है जिसके बारे में पुलिस जांच कर रही है। आरोपियों के कब्जे से 14 मोबाइल, 12 सिम कार्ड, 5 कंप्यूटर और 16000 नगद बरामद किए गए हैं। पूछताछ पूरी होने के पश्चात तीनों आरोपियों को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेज दिया गया है तथा इनके चौथे साथी को पुलिस तलाशने में जुटी हुई हैं।

Related posts

दोस्त ठेकेदार ने जब पेंटर को काम देना बंद कर दिया, तो नाराज पेंटर ने अपने ठेकेदार की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी-अरेस्ट

Ajit Sinha

कैश कलेक्शन कंपनी के कर्मचारी पर गोली चला कर नोटों से भरे बैग छीनने की असफल कोशिश करने के चार आरोपित अरेस्ट।

Ajit Sinha

महेंद्रगढ़ : लोगो की समस्याओं के समाधन के लिए पार्षद ने खोला कार्यालय, अमित मिश्रा।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//vaikijie.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x