Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

पलवल के नागरिक अस्पताल में जाम छलकाते दबोचे गए हथीन के एसएमओ

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पलवल,हथीन: थाना पुलिस ने जिले के नागरिक अस्पताल हथीन में शराब पीने के मामले में बृहस्पतिवार की रात एसएमओ डॉ. मनीष गर्ग व उनके दो साथियों डॉ नूरदीन व इम्तियाज को धर दबोचा। पुलिस ने एसडीएम के निर्देश पर दबिश देकर तीनों आरोपितों का दबोच लिया और पलवल के नागरिक अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण कराया। एसडीएम के अनुसार आरोपितों के खून के नमूनों की जांच में शराब की मात्रा पाई गई तथा रिपोर्ट पॉजिटिव है।



शुक्रवार को अपने कार्यालय में हथीन के एसडीएम वकील अहमद ने बताया कि पहले कई बार उन्होंने अस्पताल में छापा  मारा लेकिन डॉ मनीष गर्ग अपनी ड्यूटी से नदारद मिले। उन्होंने बताया कि एसएमओ डॉ. मनीष गर्ग ने क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को वेंटीलेटर पर ला दिया है तथा क्षेत्र की जनता इससे परेशान है। इस बारे में एसएचओ अनिल कुमार ने तीनों आरोपितों का मेडिकल परीक्षण करा कर विभागीय कार्रवाई के लिए सिफारिश की है। तीनों आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के लिए जिला उपायुक्त को रिपोर्ट भेजी जा रही है और जल्द से जल्द इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Related posts

ईद-मिलाद-उन-नबी के जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,केस दर्ज,3 अरेस्ट।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: 2 फरवरी से होगा 37वें अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले का आगाज़: मनीषा सक्सेना

Ajit Sinha

अधिक वजन वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का स्थानांतरण पुलिस लाइन में किया जाए – अनिल विज

Ajit Sinha
error: Content is protected !!