Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा के नारे से प्रभावित होकर उनकी फौज में लाखों की संख्या में लोग भर्ती हो रहे थे-राजेश नागर

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:गुलामी के समय में भी और आज आजादी के समय भी रक्तदान करने वाले ही हमारे सच्चे हीरो हैं। यह बात तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने भतौला में आयोजित रक्तदान शिविर में कही। इसका आयोजन रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन ने किया था। इस अवसर पर सबसे पहले नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी कृतज्ञता प्रकट की गई वहीं, विधायक राजेश नागर का फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत हुआ और उन्हें क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। नागर ने कहा कि आज हमें जो आजादी मिली है, उसमें नेताजी की आजाद हिन्द फौज का बड़ा योगदान है। नेताजी के नारे तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा के नारे से प्रभावित होकर उनकी फौज में लाखों की संख्या में लोग भर्ती हो रहे थे, जिससे अंग्रेज घबरा गए।

विधायक नागर ने कहा कि रक्तदान आज भी उतना ही महत्वपूर्ण है। इसलिए रक्तदान करने वाले हमारे असली हीरो हैं। इन्हें सम्मान की दृष्टि से देखा जाना चाहिए। श्री नागर ने कहा कि रक्तदान सभी को करना चाहिए। विज्ञान कहता है कि रक्तदान से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है और स्वास्थ्य अधिक अच्छा होता है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब वर्षों से समाज की सेवा करते आए हैं। इसके लिए इनकी जितनी प्रशंसा की जाए, वो कम होगी।गौरतलब है कि कैंप में एकत्रित रक्त रोटरी ब्लड बैंक चेरिटेबल ट्रस्ट को दिया जाएगा। वहीं वी सपोर्ट फाउंडेशन, मानव उत्थान सेवा समिति, पेंशन बहाली संघर्ष समिति फरीदाबाद, स्थानीय मिडल स्कूल और निवासियों ने कैंप आयोजन में सहयोगी की भूमिका निभाई। इस अवसर पर अजयवीर सरपंच भतौला, संजय छौंकर, रितु चौधरी, बिजेंद्र धारीवाल, रोटरी क्लब के प्रेसीडेंट महेंद्र मेहतानी, एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट दीपक प्रशाद, ट्रस्टी एवं जॉइंट सेके्रटरी प्रेम पसरीजा, युवा भाजपा नेता अजब सिंह, समाजसेवी रामजीलाल चंदीला, नीरज चंदीला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related posts

फरीदाबाद: “कल के भरोसे से आज जीवन जीना मत छोड़ों, आओ मिलकर, खिल कर जमकर खेले होली, और खेलते रहे होली-आकाश गुप्ता

Ajit Sinha

फरीदाबाद:नवरात्रों के प्रथम दिन सिद्धपीठ महारानी श्री वैष्णो देवी मंदिर में मां शैलपुत्री की भव्य पूजा अराधना की गई. भक्तों का लगा तांता ।

Ajit Sinha

फरीदाबाद :जीवन शैली में हो रही बदलाव के कारण लोगों में बीमारियां भी तेजी बढ़ रही है,अंग दान कर कई लोगों का बचाया जा सकता है जान, डा. वरुण

Ajit Sinha
error: Content is protected !!