अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने गाज़ियाबाद से एक कार लूटकर भाग रहे बदमाशों की सूचना मिलते ही अलर्ट पुलिस ने भाग रहे बदमाशों का पीछा कर एक मूर्ति चौराहे पर घेराबंदी की तो चलती जीप से उतर कर भाग रहे एक बदमाश की टक्कर एक मोटर साइकल से हो गई और उसका पैर मोटर साइकल के पहिये के नीचे आने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि इसका एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल लूटेरे के पास से पुलिस ने लूटी हुई कार व एक अवैध हथियार बरामद किया है।
बिसरख थाना पुलिस के गिरफ्त में घायल बदमाश की पहचान निखिल उर्फ सोनू, निवासी सरधना जनपद मेरठ के रूप में हुई है। नोएडा सेंट्रल के एडीसी पी इलामरन ने बताया कि शनिवार की रात करीब सवा आठ बजे थाना सिहानी गेट, गाजियाबाद से कार लूटकर भाग रहे बदमाश निखिल उर्फ सोनू बारे में सूचना मिलते ही पुलिस ने अलर्ट होकर बैरिकेडिंग कर हर वाहनो की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने एक कार को रोकने की कोशिश की तो उसमें सवार एक शख्स ने भागने की कोशिश की। इसी बीच एक बाइक आया और उसके ऊपर पहिया चढ़ गया और वह घायल हो गया।
और पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पूछने पर उसने अपना नाम निखिल बताया । उसके पास से गाजियाबाद से लूटी गई कार और अवैध शस्त्र बरामद किया है। उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा। आरोपी युवक के पैर में काफी चोट आई है। पुलिस ने उसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी गई कार और हथियार भी बरामद किया है। पुलिस अब उसके फरार साथी के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है।