Athrav – Online News Portal
अंतर्राष्टीय जरा हटके दिल्ली नई दिल्ली

लॉकडाउन में बाहर निकला शख्स तो गैंडे ने लगा दी पीछे दौड़, फिर हुआ कुछ ऐसा.देखें पूरा वीडियो

कोरोना वायरस के चलते दुनिया के कई देश लॉकडाउन हो चुके हैं. ऐसे में सड़कों पर लोग कम और जानवर ज्यादा नजर आ रहे हैं. सड़कों पर जंगली जानवरों को भी देखा जा रहा है. चंदीगढ़ में तेंदुआ, नोएडा में नील गाय देखी गईं. अब नेपाल में खाली सड़क पर गैंडे को चलते देखा गया. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) के ऑफिसर प्रवीण कासवान ने इस वीडियो को शेयर किया है. जो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. द डिप्लोमैट के अनुसार, नेपाल ने 24 मार्च को एक सप्ताह के तालाबंदी की घोषणा की, जिसे अब 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन के कारण कई व्यस्त बाजार बंद कर दिए गए हैं. लोगों को बाहर निकलने से मना किया गया है.


इस बीच, बंद दुकानों के साथ सड़कों पर गैंडे को ‘निरीक्षण’ करते देखा गया. चितवन नेशनल पार्क से निकलकर गैंडा सड़कों पर आ गया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गैंडा सड़क पर घूमता है तभी वहां एक शख्स देखकर दौड़ लगा देता है. गैंडा उसके पीछे भागने लगता है, लेकिन शख्स तेजी से भाग निकलता है और गैंडा आगे की तरफ निकल जाता है.


प्रवीण कासवान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”राइनो ने चीजों को अपने हाथ में लेने की सोची. निरीक्षण के लिए गए, राइनो के बीच जंगल से बाहर निकलने पर बहुत कुछ होता है, यहां तक ​​कि लॉकडाउन के बिना भी.

‘इस वीडियो के अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं,साथ ही 8 हजार से ज्यादा लाइक्स और 2 हजार रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. क्रिकेटर से संरक्षण वादी बने केविन पीटरसन ने भी वीडियो पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने ‘Save our Rhino in Africa and India’ ने अपनी एक चैरिटी भी स्थापित की है.

Related posts

सीएम अरविंद केजरीवाल ने 50 नई एसी सीएनजी बसों और 66 एनफोर्समेंट व्हीकल्स को दिखाई हरी झंडी।

Ajit Sinha

कांग्रेस पार्टी ने देर रात  असम में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 40 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी किए हैं-पढ़े

Ajit Sinha

दिल्ली को मिली सीएम अरविन्द केजरीवाल से बड़ी राहत, सीवर कनेक्शन पर लगने वाला शुल्क माफ 

Ajit Sinha
error: Content is protected !!