Athrav – Online News Portal
जरा हटके दिल्ली नई दिल्ली

हाथियों का एक अदभुत झुंड सड़कों को पार करके ऊंचाई की तरफ बढ़ते हुए का देखें वायरल वीडियो।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हाथियों के एक झुंड का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैं इस वीडियो को इंडियन फारेस्ट ऑफिसर परवीन कस्वान ने आज दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर शेयर किया हैं। इस वीडियो को अब तक 5500 व्यूज  हैं। इस वायरल वीडियो में हाथी का पूरा का परिवार एक जंगल से रोड पार करके दूसरी तरफ जा रहा हैं।


इतने हाथियों को एक साथ देख कर दिल खुश हो जाता हैं। ये वीडियो मात्र 57 सेकंड का हैं। इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कस्वान ने कैप्शन में लिखा हैं कि  “यहाँ बाढ़ के दौरान सड़क पार करने वाला एक विशाल परिवार हाथी के लिए @kaziranga_ पर उच्च ऊंचाई की ओर सुरक्षित रूप से जाने के लिए है।
सड़कों को पार करने के लिए उन्हें जगह देने के लिए याद रखें। मॉनसून के दौरान वन्यजीव क्षेत्रों के अंदर धीरे-धीरे ड्राइव करें।” 

Related posts

बहन से झगड़ा हुआ था, वह बिना बताए घर से चली गई, पुलिस ने तलाश कर किया परिजन के हवाले।

Ajit Sinha

हरियाणा को 24 -25 वित्तीय वर्ष के लिए 3383 करोड़ रूपए दिया गया है -रेल मंत्री अशिवनी वैष्णव

Ajit Sinha

डॉ. अजय कुमार बोले- मोदी के सामने ट्रंप भारत की बुराई करते रहे, मोदी खामोश रहे

Ajit Sinha
error: Content is protected !!