Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

ग्रीन फिल्ड कालोनी आरडब्लूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना ने 250 जरुरत मंद दिहाड़ीदार मजदूरों को राशन वितरित किए । 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: ग्रीन फिल्ड कालोनी रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना ने आज सुबह अपने कार्यालय पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जरुरत मंद दिहाड़ीदार मजदूरों को राशन के किट वितरित किए हैं। शुक्रवार को अपनी तरफ से दयाल बाग़ में जरुरत मंद लोगों को राशन वितरण करेंगें। संजय राणा, वी के टंडन, विजय चावला, योगेंद्र तंवर, नूतन शर्मा, श्वेता शर्मा, टिम्सी गुलाटी, नीता राणा, जगदीश मजिठिया, सागर चौहान, सुमित भड़ाना, प्रवेश भड़ाना, के के शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।             

प्रधान वीरेंद्र भड़ाना का कहना हैं कि आज ग्रीन फिल्ड कालोनी रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन की तरफ से अपने कार्यालय के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लगभग 250 जरुरत मंद  दिहाड़ीदार मजदूरों को राशन के किट वितरित किए गए हैं। वितरित की गई किट में एक हफ्ते का राशन हैं जिसमें 5 किलों आटे  का बैग, 1 किलों चावल, आधा किलों चने का दाल , 1 किलों सरसों का तेल हैं। उनका कहना हैं कि राशन वितरण करते वक़्त लॉकडाउन के नियम पालन किया गया हैं  और उपस्थित लोग अपने मुंह के ऊपर मास्क लगाए हुए और सामाजिक दूरी भी बनाए हुए थे। इस अवसर पर उनके साथ     

Related posts

पंचायत चुनाव में आज जिला परिषद सदस्यों में 36 और ब्लॉक समिति सदस्यों में 72 लोगों ने फार्म वापिस लिए : विक्रम सिंह

Ajit Sinha

फरीदाबाद: महिलाएं अष्टभुजाधारी शक्ति का प्रतीक: मेयर प्रवीण जोशी

Ajit Sinha

फरीदाबाद डीसी यशपाल यादव ने क्या कहा लॉकडाउन-4 में दुकानें कैसे खुलेंगी, कब तक खुलेगी, सुनिए इस वीडियो में

Ajit Sinha
error: Content is protected !!