अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े हुई लूट की दो वारदातों सनसनी फ़ैल गई जी हैं, बैंक में पैसा जमा कर ने के लिए जा रहे दो पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों दस लाख की लूट के बाद हड़कंप मच गया। जहां सूरजपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने हथियारो के बल पर आठ लाख रुपये लूट लिए। वही बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में सेंट्रो कार सवार चार बदमाशों ने दो लाख रुपये लूटे। आठ लाख रुपये लूट के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सूरज पुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी को सस्पेंड कर दिया। वही पुलिस का दावा है कि घटना के संबंध में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही घटना का पर्दाफाश होगा।
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में देवला गांव के पास स्थित कर्णवाल पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियों के साथ आठ लाख की लूट हुई। पंप के सुपरवाइजर अर्जुन व अंकित सुबह लगभग ग्यारह बजे आठ लाख रुपये कैश जमा करने के लिए स्कूटी से जा रहे थे। स्कूटी अर्जुन चला रहे थे। पैसा स्कूटी की डिग्गी में रखा था। पैसा सूरजपुर स्थित बैंक आफ इंडिया में जमा कराना था। दोनों कर्मचारी जैसे ही सूरजपुर स्थित डाकघर के पास पहुंचे,पीछे से बुलेट मोटर साइकिल से आए दो बदमाशों ने उनकी स्कूटी को हथियारो के बल पर रोक लिया। इनमें से एक बदमाश बुलेट व दूसरा स्कूटी लेकर फरार हो गए जिसकी डिक्की में आठ लाख रूपये थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों कर्मचारियों से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। आठ लाख रुपये लूट के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सूरजपुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी को सस्पेंड कर दिया। वही पुलिस का दावा है कि घटना के संबंध में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही घटना का पर्दाफाश होगा।
लूट की दूसरी वारदात बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क के सामने हुई। डेल्टा एक सेक्टर में स्थित पेट्रोल पंप के दो कर्मचारी प्रवेश कुमार व रविकांत दो लाख रुपये एचडीएफसी बैंक में जमा कराने के लिए जा रहे थे। दिन में लगभग ढाई बजे जैसे ही वह गुर्जर सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क के पास पहुंचे पीछे से सेंट्रो कार से आए चार बदमाशों ने उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। कार से उतरे बदमाशों ने पिस्टल निकाल ली। पिस्टल देख कर रविकांत दूर भाग गए। बदमाशों ने दूसरे कर्मचारी प्रवेश से पैसे मांगे। उसने पैसे दे दिए। पैसे लेकर बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए।