
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
दिल्ली के बवाना इलाके में आज वीरवार के तड़के एक बदमाश और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम के बीच हुई मुठभेड़ में, राजेश बवानिया गैंग का सदस्य अंकित मान घायल हो गया, घायल अवस्था में एक अस्पताल में बदमाश अंकित मान को भर्ती कराया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए थोड़ा इंतजार करें।

दिल्ली: दिल्ली के गाजीपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनमें से एक के पैर में गोली लगी है .

#WATCH | Delhi | An encounter took place between the Delhi Police Special Cell and criminals in the Bawana area of Delhi. During the encounter, Ankit Maan, a member of the Rajesh Bawania gang, got injured: Delhi Police pic.twitter.com/Iy31nxrEmp
— ANI (@ANI) January 8, 2026

