अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
कमरे से बिना पूछे मोबाइल उठाने पर युवक के साथ मारपीट करने व सिर से बाल काटने व चौथी मंजिल से धक्का देकर नीचे गिरा कर सनसनीखेज हत्या करने के मामले में थाना सेक्टर -17 -18 की पुलिस टीम ने आज दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम अमन तिवारी (उम्र 20 वर्ष) निवासी मोहरी कापुरा, प्रयागराज (उत्तर-प्रदेश) व अखिलेश कुमार (उम्र 22 वर्ष) निवासी गांव गुढा कलां, बांदा, उत्तर-प्रदेश है, जबकि एक अन्य आरोपित फरार चल रहा है। मरने वाले युवक का नाम मंजीत उम्र 22 वर्ष है। यह सनसनीखेज वारदात गत 14 अगस्त 2025 की है।

पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 14 अगस्त -2025 को थाना सेक्टर-17/18, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना पुलिस कंट्रोल रूम से एक व्यक्ति की छत से गिरने की वजह से मौत होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर थाना सैक्टर-17/18, गुरुग्राम की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला, जिसके सिर से काफी खून बह रहा था। प्रबन्धक थाना सैक्टर-17/18, सीन-ऑफ-क्राईम, एफएसएल व फिंगरप्रिंट की पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल व शव का निरीक्षण करके शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरुग्राम मोर्चरी में भिजवाया गया। उनका कहना है कि घटना स्थल पर उपस्थित मृतक मंजीत (उम्र 22 वर्ष) निवासी गांव सिंहपुर माफी अतरी,जिला बांदा उत्तर-प्रदेश वर्तमान किराएदार सिरहोल, गुरुग्राम के भाई ने पुलिस को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि वह अपने परिवार के साथ गांव सिरहोल, गुरुग्राम में किराए पर रहता है,इसके पास ही अमन तिवारी नामक व्यक्ति भी किराए पर रहता है। उसके भाई मंजीत (मृतक) ने अमन तिवारी का अनुमति के बिना उसका मोबाइल फोन ले लिया था,जिससे अमन तिवारी नाराज हो गया। अमन तिवारी ने अपने दोस्तों अखिलेश कुमार व शशिकांत के साथ मिलकर उसके भाई मंजीत को बुलाया और मंजीत की पिटाई की, फिर उन्होंने जबरदस्ती मंजीत आधे सिर के बाल काट दिए। अखिलेश ने उसको भी फोन पर मंजीत को सबक सिखाने बारे धमकी दी। उसके भाई मंजीत (मृतक) ने भी उसे फोन करके बताया कि अमन अखिलेश उसको जान से मार देंगे। जब वह सिरहोल पहुंचा तो देखा कि उसका भाई मंजीत सड़क पर गिरा हुआ था, सिर से खून निकल रहा था और उसकी मृत्यु हो चुकी थी। अमन, अखिलेश, और शशिकांत ने उसके भाई मंजीत को छत से धक्का देकर उसकी हत्या की है। प्राप्त शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत थाना सेक्टर-17/18, गुरुग्राम में एफआईआर अंकित किया गया।उनका कहना है कि थाना सेक्टर-17/18, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सनसनीखेज हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपितों अमन तिवारी (उम्र 20 वर्ष) निवासी मोहरी कापुरा, प्रयागराज (उत्तर-प्रदेश) व अखिलेश कुमार (उम्र 22 वर्ष) निवासी गांव गुढा कलां, बांदा, उत्तर-प्रदेश को दिनांक 16 अगस्त 2025 को गांव सिरहोल, गुरुग्राम से काबू करके गिरफ्तार किया है। आरोपितों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि शिकायतकर्ता के भाई मंजीत (मृतक) आरोपित अमन तिवारी के पास ही किराए पर रहता है। मंजीत (मृतक) अमन तिवारी से बिना पूछे अमन तिवारी के कमरे से उसका मोबाइल फोन उठाकर ले गया था। जब आरोपित अमन तिवारी ने सीसीटीवी फुटेज को चेक की तो आरोपित को ज्ञात हुआ कि मंजीत उसका मोबाइल फोन उठाकर ले गया है। दिनांक 14 अगस्त 2025 को आरोपित अमन तिवारी ने अपने साथियों अखिलेश व शशिकांत के साथ मिलकर मंजीत को कहा कि मोबाइल फोन वापस दे जा। मंजीत जब मोबाइल फोन वापस देने आया तो आरोपित अमन तिवारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मंजीत के साथ मारपीट की और उसके बाल काट दिए, जब मंजीत उसने बचकर एक ईमारत पर चढ़ गया तो आरोपित भी मंजीत के पीछे गए और ईमारत की चौथी मंजिल से उसको आरोपित अमन तिवारी ने मंजीत के धक्का दे दिया, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई।उनका कहना है कि पुलिस अनुसंधान में यह भी ज्ञात हुआ कि मृतक मंजीत एक कंपनी में हेल्पर/मजदूरी का काम करता हैआरोपित अमन ओला/उबर में ड्राइवर है तथा अखिलेश कपड़ों की कंपनी में कपड़ा कटिंग का काम करता है। मृतक व आरोपित सभी एक दूसरे को जानते है। पुलिस टीम द्वारा आरोपितों के कब्जा से मृतक के बाल काटने में प्रयोग किया गया 1 हेयर ट्रिमर बरामद किया गया है तथा आरोपित को आज सोमवार न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है । एक अन्य आरोपित शशिकांत की गिरफ्तारी बकाया है, जिसे जल्दी ही काबू करके गिरफ्तार किया जाएगा। मुकदमा का अनुसंधान जारी है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

