Athrav – Online News Portal
गुडगाँव स्वास्थ्य

कोरोना संक्रमण का असर: जिला प्रशासन ने आज 63 नए कंटैनमेंट जोन बनाए हैं और कुछ एरिए को कंटेनमेंट जोन हटाए भी हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरूग्राम: गुरूग्राम के जिलाधीश अमित खत्री द्वारा बुधवार को कंटेनमेंट जोन के नए आदेश जारी किए गए हैं जिसमें गुरूग्राम जिला में 63 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। नए आदेशो में  कंटेनमेंट समीक्षा समिति की अनुशंसा पर देव ज्यूलरी शाॅप, अशोक विहार, नन्दी धाम, छोटू राम चैंक को कंटेनमेंट से मुक्त किया गया है। जिलाधीश द्वारा जिला आपदा प्रबंधन समिति तथा कंटेनमेंट समीक्षा कमेटी की अनुशंसा पर वीरवार को कंटेनमेंट जोन के संशोधित आदेश जारी किए गए हैं। नए आदेशो के अनुसार गुरूग्राम ब्लाॅक में 60, पटौदी में 2 तथा सोहना में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गा है। इस प्रकार जिला में कुल 63 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। गुरूग्राम ब्लाॅक में झाड़सा गावं सैक्टर-39,सरहौल गांव में लेन नंबर 1 लेन नंबर 7, लेन नंबर 6बी व यादव मैडिकोज के साथ वाली गली, सैक्टर 10ए का मेघदूत अपार्टमेंट, ओम नगर, प्रेम नगर, सैक्टर 12 के लोट्स अस्पताल के साथ वाला क्षेत्र, आचार्यपुरी, राजीव नगर वेस्ट तथा राजीव नगर ईस्ट की गली नंबर-3,4 व 5, गांव डुंडाहेड़ा में पुलिस स्टेशन रोड़, अग्रवाल स्वीट्स, कम्युनिटी सैंटर तथा विशाल मेगा मार्ट के साथ वाला क्षेत्र, आरडी सोसायटी का ब्लाॅक ए, बी व सी को कंटेनमेंट जोन में घोषित किया गया है।  इसी प्रकार, सायबकुंज, शंकर विहार, चैमा फाटक के साथ वाला क्षेत्र व चंदन विहार, गोदरेज फरंटीयर सोसायटी का टाॅवर के, गांव इस्लामपुर गांव में परमावती गली, शनि मंदिर व माता वाली गली तथा यादराम गली को कंटेनमेंट मे रखा गया है।

कादीपुर एन्कलेव की गली नंबर 4, बसई एन्क्लेव पार्ट-2 की गली नंबर-2, ब्रहम यादव पार्षद कार्यालय की गली नंबर-9, सूरत नगर फेस-2 की गली नंबर-21डी व 22 व धनवापुर रोड़ स्थित गली नंबर- 23 को कंटेनमेंट में रखा गया है। खांडसा रोड़ पर सब्जी मण्डी एरिया, शक्ति नगर की गली नंबर-2, शिवाजी पार्क गली नंबर 1, 2, 3, 4, हीरा नगर गली नंबर 3, 4, शक्ति पार्क गली नंबर 1 व 2, आनंद गार्डन गली नंबर 2, अशोक गार्डन की गली नंबर 3, रत्तन विहार, महालक्ष्मी गार्डन गली नंबर-5 व 6 व स्वरूप गार्डन को भी कंटेनमेंट जोन में रखा गया है।  इसी प्रकार, फलाईंग बर्ड स्कूल, रामलीला ग्राउंड में आर के सर्जिकल के साथ वाला क्षेत्र, लाल नर्सिंग होम के पीछे वाला क्षेत्र तथा खरबंदा हाॅस्पीटल ,कृष्णा नगर की गली नंबर 2, ज्योति पार्क की गली नंबर 7 व गली नंबर 9, बलदेव नगर की गली नंबर 14, कृष्णा काॅलोनी गली नंबर 9 को कंटेनमेंट में रखा गया है। डीएलएफ फेज 2 का एल ब्लाॅक, छोटी माता मंदिर, डा. रोहिला क्लिनिक, सुनारो का मंदिर, डा. आजाद क्लिनिक, अस्थल मंदिर व देवी की आंगनवाड़ी के साथ लगता क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। बसई गांव में बस स्टैंड, ओल्ड रेलवे फाटक, बसई एन्क्लेव पार्ट-1,कमलेश आंगनवाड़ी के साथ लगता क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है। संतरा देवी स्कूल वाली गली ब्लाॅक एफ, संतोष एडब्ल्यूसी वाली गली ब्लाॅक डी, लालु प्रसाद वाली गली ब्लाॅक डी के अलावा हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी , भवानी एन्कलेव में बालाजी अस्पताल, हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी, गऊशाला बसई एन्कलेव तथा विकास नगर को कंटेनमेंट जोन में रखा है। रवि नगर गली नंबर 5, देवीलाल काॅलोनी गली नंबर 9, अंबेडकर नंबर गली नंबर 2, खांडसा में श्री श्याम पब्लिक स्कूल के साथ वाला क्षेत्र, डीएलएफ फेज 3 में हरमिटेज हाउसिंग सोसायटी जी एच प्लाट नंबर 2, नाथुपुर गांव मंे ओमप्रकाश की गली, खेड़की दौला गांव में खेड़की दौला की ढाणी, बजघेड़ा गांव में वृद्धाश्रम वाली गली, बालियावास गांव में हनुमान मंदिर वाली गली, जमालपुर में मंदिर वाली गली, छप्पर वाली गली व होतीलाल की ढाणी, शीतला काॅलोनी में गली नंबर 6, गली नंबर 7, गली नंबर 8 व ब्लाॅक डी को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। 

आदेशों में न्यू पालम विहार का ब्लाॅक डी, ऋषि राज राणा वाली गली, ब्लाॅक के-1 गली नंबर 1, वेंकेटेश्वर स्कूल, हारमनी होम सोसायटी, हरि नगर गली नंबर चार, जैमिनी स्कूल, एचएसएम स्कूल, गली नंबर 5 खांडसा रोड़, न्यू शिव मंदिर, राजीव नगर ईस्ट की गली  नंबर 8, 9 व 10, पूजा मार्बल के साथ वाला क्षेत्र तथा शिव मंदिर के निकट गली नंबर 3 के अलावा, टेक्रोके्रस्ट अपार्टमेंट, विज्ञान विहार, सीएस सी होम्स को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। इसी प्रकार, बाटा शाॅरूम गली नंबर 13, अनूप सिंह मार्ग गली नंबर 14, छोटी माता वाली व दहिया गली, सिकंदरपुर घोषी कम्युनिटी सैंटर, सत्तु का घर, मैट्रो पिलर नंबर 51 की तरफ जाने वाली गली के अलावा, सैक्टर 22 ए  में राजकीय विद्यालय के पीछे का क्षेत्र, पुलिस मेस के सामने, पीर वाली गली तथा यशवीर यादव के मकान के साथ वाला क्षेत्र, हरिजन बस्ती, गोल्डसुख माॅल के साथ वाला क्षेत्र, ब्लाॅक सी में गेट नंबर 19 व कम्युनिटी सैंटर के साथ वाला क्षेत्र,  सैक्टर 9ए में भारद्वाज हाउस नंबर 386, गुरूकृपा गायत्री भवन बी डी वर्मा हाउस नंबर 401, 409, गंगा सदन तथा झुग्गी पाॅकेट 3,पालम विहार ब्लाॅक-सी के राजकीय माध्यमिक विद्यालय तथा पालम विहार के शिक्षा भारती स्कूल, पांच वाली काॅलोनी की गली नंबर एक तथा पीएचसी काॅम्पलैक्स के साथ लगते क्षेत्र, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दौलताबाद वाली गली, डीएलएफ फेज 4 में महीपाल यादव का मकान (चंद्रलोक में) नाथूराम मार्केट, किशन चैक तथा गणेश मंदिर, सैक्टर 54 के आर्चिड गार्डन, लाल लग्न, ओलिव टाॅवर, पालम विहार एक्सटेंशन के अग्रवाल स्टोर, यश पब्लिक स्कूल तथा आरबीएस स्कूल से लगते क्षेत्र, राजेंद्र पार्क में ताऊ गोपी वाली गली, माहलवाड़ा के निकट शिव मंदिर वाली गली तथा नंद हाॅस्पिटल वाली गली के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। आदेशों में चक्करपुर गांव के मकान नंबर 685 से 789 मुकेश यादव का घर तथा नाथूसिंह के घर के पास मकान नंबर 919 से 915, सैक्टर 53 में आलिया की झुग्गी, कालु की झुग्गी तथा सुकरिया की झुग्गी को भी कंटेनमेंट में रखा गया है। गुड़गांव गांव में सामुदायिक केंद्र के पास वृद्धाश्रम, छोटी माता मंदिर, गांव मुल्लाहेड़ा के सदगुरू एन्कलेव की गली नंबर 4, नोवल एन्कलेव की गली नंबर 5 व 6, ओल्ड रेलवे रोड़ पर साई बुटिक वाली गली, न्यू बस्ती (वेस्ट साइड) की अंतिम गली, ओल्ड रेलवे रोड़ के साथ लगती वाईन शाॅप तथा माता का मंदिर, सरस्वती एन्कलेव में शनि मंदिर एच ब्लाॅक, हिमगिरी भवन ए ब्लाॅक, सैक्टर 22 आॅटो पार्किंग में ज्वाला मिल पार्किंग की दीवार के साथ लगते क्षेत्र को कंटेनमंेट में रखा गया है।
मकान नंबर 36 वाली लाईन, आॅटो पार्किंग के निकट यादव आटा चक्की, सैक्टर 32 के प्रेम पुरी मंे ईश्वर हाउस से सुरेश हाउस वाली गली तथा राजंेद्र हाउस से मिश्रो हाउस, सैक्टर 52 में इंदिरा काॅलोनी पार्ट वन के मकान नंबर 219 से 223 तथा मामन शाॅप के आसपास के क्षेत्र, शिकोहपुर में श्री कृष्णा मंदिर के निकट, शिकोहपुर मंे निल्लु की ढाणी, यादव भवन एरिया, राधे श्याम, राजीव काॅलोनी गली नंबर 2, सपना होटल वाली गली, अशोक के घर वाली गली तथा हुक्कम के घर वाली गली को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है।  इसी प्रकार पटौदी ब्लाॅक में वार्ड नंबर 8 के हरि मंदिर, जनुवा बैंक वाली गली, आर के मार्केट तिराहा, साहिल इंश्योरेंस प्वायंट वाली गली, छोटा बाजार, गांव ढाडावास की हरिजन बस्ती, गांव की फिरनी, सुंदर हाउस से आत्मा राम हाउस तथा राजकुमार हाउस से लेकर कैलाश हाउस के साथ वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। सोहना ब्लाॅक में नया गांव के मोहन नगर तथा गली नंबर 6 एन ब्लाॅक को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है।  जितने कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं उतने ही उनके साथ लगते क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है। इस बार भी आदेशों में कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए क्षेत्रों में आखिरी पाॅजिटिव केस आने तथा उसके स्वस्थ होने के बाद 28 दिन पूरे होने की संभावित तिथि अर्थात् जिस दिन उस क्षेत्र का लाॅकडाउन हटाया जा सकता है, का भी उल्लेख किया गया है।  आदेशों में संबंधित एसडीएम को उसके क्षेत्र में पड़ने वाले कंटेनमेंट जोन के लिए इंचार्ज बनाया गया है तथा उस एरिया के ड्यूटी मैजिस्टेªट को कंटेनमेंट जोन विशेष के लिए सुपरवाईजरी अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो उस जोन में सभी प्रबंधों को देखेंगे। 

Related posts

पति का फरीदाबाद स्थित अमृता अस्पताल में हुआ लीवर ट्रांसप्लांट, पत्नी ने किया अपने लीवर का एक हिस्सा दान

Ajit Sinha

हरियाणा एडीए ने कैंसर ठीक करने वाले नकली इंजेक्शन बेचने वाले अन्तर्राष्ट्रीय रैकेट का किया भंडाफोड़ अनिल विज

Ajit Sinha

हरियाणा  में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया जाएगा, तीन वर्गों में 67 लाख लोगों को टीकाकरण किया जाएगा-विज  

Ajit Sinha
//psomtenga.net/4/2220576
error: Content is protected !!