Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा

नौकरी दिलाने के झांसा देकर युवती का सौदा कर बेचने,खरीदने और बलात्कार करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा: युवती को नोएडा में नौकरी दिलाने के नाम पर नोएडा लाकर उसका सौदा 30 हज़ार रूपए में कर बेचने वाले आरोपित  और युवती को खरीद कर उसके साथ बलात्कार करने वाले शख्स को थाना फेज -3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस ने दोनों आरोपितों  को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 
थाना फेज -3 पुलिस की गिरफ्त में खड़े  कल्लू उर्फ रजनेश और उपेंद्र यादव को एक युवती का सौदा कर बेचने और खरीदने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। मैनपुरी निवासी कल्लू और रजनेश कई साल से थाना फेज -3 क्षेत्र स्थित चोटपुर कॉलोनी में रह रहा था। कल्लू और रजनेश पर आरोप है विगत साल दिसंबर में उसने अपने एक परिचित की युवती  को नोएडा में नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया और जनवरी में आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर उसका सौदा 30 हज़ार रूपए में एटा निवासी उपेंद्र यादव को  बेच दिया। 

युवती को जब इस सौदे का पता चला तो उसका विरोध करना शुरू कर दिया है। आरोप है कि उपेंद्र यादव उसे जबरन एटा लेकर गया और उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। लेकिन एक दिन मौका पाकर पीड़िता एटा से भागकर नोएडा पहुंच गई। वहां उसने कोतवाली में अपनी आप बीती सुनाते हुए पुलिस में शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई  नहीं हुई। पीड़िता छह  माह तक रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर काटती लेकिन भटकती रही लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। अंत में उसने परेशान होकर अधिकारियों के मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई, अधिकारियों के आदेश पर जुलाई में फेज -3 कोतवाली में युवती की रिपोर्ट जुलाई माह दर्ज हो गई। 

डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि  पीड़ित युवती की शिकायत पर भारतीय दंड सहिंता की धारा 376/354/ 323/ 370/504/506 के तहत  मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। लेकिन थाने में रिपोर्ट दर्ज होते ही दोनों आरोपित  फरार हो गए। पुलिस ने कई बार उनके घर पर दबिश दी, लेकिन पकड़ में नहीं आए। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित कल्लू अपने कमरे पर रखे सामान को लेने पहुंचा है। पुलिस की भनक लगते दोनों आरोपित  भाग खड़े हुए लेंकिन पुलिस दोनों को परथला गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर दोनों को अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related posts

ऑनलाइन देह व्यापार का अड्डा चलाने वाले शख्स को पुलिस ने किया अरेस्ट, चार लड़कियों को हिरासत नारी निकेतन भेजा

Ajit Sinha

नकली परीक्षार्थी को बैठकर पास कराने का ठेका लेने वाले सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश , आर्मी से रिटायर्ड 3 जवान समेत 10 अरेस्ट

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने आज नंबरदार के बेटे को धोखाधड़ी के एक मामले में किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!