अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:प्रबंध निदेशक विक्रम सिंह ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत और निर्बाध बनाए रखने के लिए वितरण एवं पावर ट्रांसफॉर्मरों की प्रिवेंटिव मेंटेनेंस से जुड़ा अहम निर्णय लिया है। निगम ने अब प्रिवेंटिव मेंटेनेंस के दौरान की गई सभी गतिविधियों और उस पर हुए व्यय की एंट्री टीआईएमएस पोर्टल पर अनिवार्य कर दी है।प्रबंध निदेशक विक्रम सिंह ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए कि ट्रांसफॉर्मर क्षति दर को एचईआरसी मानकों के भीतर सख्ती से नियंत्रित किया जाए। इसके लिए विशेष रूप से ग्रीष्मकालीन पीक अवधि से पहले प्रिवेंटिव मेंटेनेंस को अत्यंत आवश्यक बताया गया।

निगम ने निर्देश दिए हैं कि वितरण/ पावर/ पीएटी ट्रांसफॉर्मरों की प्रिवेंटिव मेंटेनेंस डीएचबीवीएन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार की जाए, ताकि गर्मियों के दौरान ट्रांसफॉर्मर फेल होने की घटनाओं में कमी लाई जा सके। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि मेंटेनेंस के दौरान की गई प्रत्येक गतिविधि और उस पर होने वाला खर्च तत्काल प्रभाव से टीआईएमएस पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा।डीएचबीवीएन प्रबंधन का मानना है कि इस व्यवस्था से न केवल ट्रांसफॉर्मरों की निगरानी बेहतर होगी, बल्कि रखरखाव कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी। इससे भविष्य में ट्रांसफॉर्मर फेल होने की घटनाओं में कमी आएगी और उपभोक्ताओं को गर्मी के मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।इस संबंध में डीएचबीवीएन भंडार नियंत्रक ने बताया कि सभी अधीक्षण अभियंता (ऑपरेशन) एवं सभी संबंधित अधिकारियों ने इन निर्देशों का पालन करना है, ताकि प्रिवेंटिव मेंटेनेंस की प्रभावी मॉनिटरिंग हो सके और बिजली व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ बनाया जा सके।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

