अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
भारी बारिश के दौरान लोग अपने मंजिलों तक पहुंच सकें, इसके लिए यातायात पुलिस ने आज गुरुवार को सड़कों पर डटे रहे, ऊपर से बारिश का पानी और निचे जलभराव से जूझते हुए यातायात व्यवस्था को रूप से सुचारु से बनाए रखा। मामला यही नहीं थमता, शरीर पर रेन कोर्ट , एक हाथ में छाता लिए, जलभराव में फंसे हुए गाड़ियों को बाहर निकला। इनके हाथों के दर्द को समझने वाला कोई नहीं था , लोग सुरक्षित अपने -अपने मंजिलों तक पहुंच जाए, यही सुनकर उनकी थकान बिल्कुल खत्म हो जाती है। जलभराव की यह खबरें साइबर सिटी गुरुग्राम की है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि आज गुरुवार को सुबह से भारी बरसात आने के कारण विभिन्न स्थानों शीतला माता मंदिर, टयूलिप चौक, मालिबु टाऊन, बादशाहपुर बसटैंड, आईएमटी चौक, सिगनेचर टावर, नरसिंहपुर, रामपुरा चौक, सैक्टर 37, खांडसा फ़ोब के पास,सीआरपीएफ कैंप चौक, हीरो होंडा चौक आदि रोड़/सड़कों पर जलभराव हो गया था,जो जलभराव के कारण अनेकों जगहों पर यातायात का संचालन प्रभावित हो रहा था। डीसीपी यातायात डॉ राजेश मोहन IPS द्वारा उपरोक्त परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए नागरिकों/ वाहन चालकों की सुरक्षा/सहायता और यातायात के सफल संचालन कराने के लिए यातायात पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को पहले ही निर्देश/आदेश दिए गए हैं कि तेज बारिश होने के कारण किसी भी स्थान/सड़क मार्ग पर जलभराव की स्थिति होने की वजह से यातायात का दबाव न बने और यातायात का सुगमता से संचालन कराया जाए। इसलिए सभी यातायात पुलिस अधिकारी/कर्मचारी यातायात को व्यवस्थित व सुचारू रूप से वाहनों का संचालन सफलतापूर्वक कराना सुनिश्चित करें।
डीसीपी डॉ राजेश मोहन IPS के निर्देशन में कार्य करते हुए एसीपी यातायात मुख्यालय/ हाईवे सत्यपाल यादव HPS की देखरेख में यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा तेज बरसात के दौरान माता मंदिर,जेनपैक्ट चौक, ट्यूलिप चौक, मालिबू टाउन, बादशाहपुर बसटैंड, आईएमटी चौक,हीरो होंडा चौक, सिगनेचर टावर, नरसिंहपुर फ़ोब के पास, राजीव चौक, रामपुरा फ्लाई ओवर के पास,हैली मंडी, सैक्टर 37, हीरो होंडा चौक आदि कई जगहों पर जलभराव हो गया था। इस दौरान जलभराव की स्थिति में भी भीगते हुए यातायात निरीक्षकों ने जोनल अधिकारियो और यातायात पुलिस कर्मचारियों की सहायता से यातायात का सफलता पूर्वक संचालन कराया। उपरोक्त जलभराव की तुरन्त निकासी कराने के लिए संबंधित विभाग से संपर्क करके जलभराव की स्थिति को ठीक कराने बारे सूचित किया गया और जल निकासी कराकर यातायात का संचालन व्यवस्थित, सुगम व सुचारू से लगातार कराया गया। भारी बरसात और जलभराव की परवाह किए बिना यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा आमजन के हित में इस प्रकार के सराहनीय कार्य नियमित रूप से किए जाते रहेंगे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments