अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
आगामी त्योहार और वक्फ संशोधन विधेयक के मद्देनजर एडिशनल सीपी शिवहरी मीणा एल ओ, एडिशनल सीपी, हेडक्वार्टर अजय कुमार, के नेतृत्व बलवा मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया.अधिकारियों और कर्मचारियों को दंगा नियंत्रण उपकरण -हेलमेट,बॉडी प्रोटेक्टर, केन शील्ड, डंडा, शीन गार्ड, नीगार्ड,एल्बो गार्ड, लाउड हेलर आदि अन्य आवश्यक उपकरणों को कैसे धारण किया जाये और उनका उपयोग कैसे किया जाये की विधि के संबंध में विस्तारपूर्वक ब्रीफ किया गया।
बलवा ड्रिल का अभ्यास के लिए 9 टीमें और एलआईयू, सिविल पुलिस, अग्निशमन पार्टी, आंसू गैस पार्टी, लाठी पार्टी, फायरिंग पार्टी, रिजर्व पार्टी, मेडिकल टीम, फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी पार्टी बनाकर बलवा ड्रिल व दंगा निरोधक उपकरणों से दंगाइयों को रोकने का अभ्यास कराया गया.दंगा नियंत्रण योजना के अंतर्गत Lethal Weapon जैसे 5.56 इंसास राइफल, 7.62 एसएलआर राइफल, ए0के0 47, रिवाल्वर, 9 एमएम पिस्टल, ग्लाक पिस्टल, 9 एमएम एम0पी0-5 गन आदि शस्त्रों के संचालन और उनकी उपयोगिता के संबंध में ब्रीफ किया गया एवं हैण्डलिंग का अभ्यास कराया गया।।इस अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति, विशेषकर दंगा या असामाजिक भीड़ के नियंत्रण में पुलिस बल की तत्परता, दक्षता व संयमित बल प्रयोग की रणनीति को समझाना था।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments