Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

दीपेंद्र हुड्डा को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर कांग्रेसियों में हुआ नए जोश का संचार: लखन सिंगला

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा रोहतक के पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने से प्रदेश के कांग्रेसियों में नए जोश का संचार हुआ है। इसी कड़ी में एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा व फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने राज्यसभा उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा के निवास पर जाकर उन्हें बुक्के देकर उनका स्वागत किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके राज्यसभा सांसद बनने के बाद हरियाणा की राजनीति में नया बदलाव आएगा।

इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा है, जो देश को उन्नति के शिखर पर ले जाना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने केवल और केवल लोगों को झूठ व लोक लुभावने वायदे करके सत्ता हथियाई है परंतु अपने किसी भी वायदे को पूरा नहीं किया, यही कारण है कि आज लोग अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे है। उन्होंने कांग्रेसियों से आह्वान किया कि वह एकजुट होकर भाजपा सरकार की ज्यादतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहें ताकि आने वाले चुनावों में देश व प्रदेश से इस भाजपा सरकार का सूपड़ा साफ किया जा सके। इस अवसर पर कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने कहा कि फरीदाबाद का एक-एक कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुटा हुआ है और गरीब, मजदूर, पिछड़े व दलित की आवाज को सडक़ से लेकर शासन-प्रशासन में उठाने का काम कर रहा है।

Related posts

फरीदाबाद:ओरिएंटेशन कार्यक्रम नए छात्रों और उनके माता-पिता के लिए रायन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया।

Ajit Sinha

सर्वे के अनुसार फरीदाबाद जिला प्रवासी मजदूरों की शिकायतों का निवारण करने में देश में आया प्रथम स्थान: डीसी यशपाल

Ajit Sinha

पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के बड़े भाई विनोद गोयल के निधन पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व अनिल जैन ने शोक व्यक्त किया।  

Ajit Sinha
error: Content is protected !!