अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला: डीसीपी सृष्टि गुप्ता के नेतृत्व में पंचकूला पुलिस महिला एवं बाल अपराधों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने व उसके साथ गलत कार्य करने के एक मामले में पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंचकूला निवासी एक परिवार ने गत 9 जून को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी 16 वर्षीय बेटी को मई माह में हिमाचल प्रदेश का रहने वाला एक 24 वर्षीय युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। हालांकि परिजनों के कहने पर कुछ समय बाद दोनों वापस आ गए थे, लेकिन गत 7 जून को युवक दोबारा लड़की को अपने साथ लेकर चला गया। इसके बाद दोनों अमृतसर, पंजाब में रहने लगे।
परिवार की शिकायत पर पुलिस ने गत 9 जून को भारतीय न्याय संहिता की धारा 140(3) के तहत मामला दर्ज किया। गत 23 जून को नाबालिग लड़की परिजनों के साथ थाना में हाजिर हुई, जिसके बाद उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया। मेडिकल रिपोर्ट में गलत कार्य की पुष्टि होने पर मामले में पॉक्सो एक्ट की धारा 6 भी जोड़ दी गई। मामले की गंभीरता व तत्परता को देखते हुए थाना पिंजौर में तैनात सब-इंस्पेक्टर करनैल सिंह ने गत 7 जुलाई को आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया।डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा, “महिला एवं बाल अपराधों के मामलों में पंचकूला पुलिस पूरी सख्ती और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई कर रही है। पीड़िता की लीगल एड काउंसलर की मदद से काउंसलिंग करवाई गई है और आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद आज अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है, जिसके दौरान टीम अमृतसर जाकर इस मामले से जुड़े अहम साक्ष्य जुटाएगी। हमारा प्रयास है कि ऐसे संवेदनशील मामलों में आगे भी ऐसे ही त्वरित व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments