अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम :देशी कट्टे की नली कनपटी पर लगा एक घंटे तक सनकी शख्स ने ड्रामा किया। उसे जब तक पकड़ा नहीं गया, एक परिवार के लोगों के साथ-साथ कॉलोनी के कई लोगों की सांसें अटकी रहीं। फिल्मी अंदाज का यह दृश्य आज शुक्रवार दोपहर फिरोज गांधी कॉलोनी में देखने को मिला। यहां रहने वाला एक शख्स विपिन कट्टा लेकर एक किशोरी के घर में घुस गया। अंदर आकर युवक ने किशोरी के पिता से कहा कि वह उनकी बेटी से शादी करना चाहता है। यह सुन लड़की के साथ-साथ उसके पिता ने विरोध जता घर से जाने को कहा तो विपिन ने कट्टा निकाल उसकी नली कनपटी में लगा ली.सुसाइड करने की धमकी दी। एक गोली भी हवा में भी चलाई,जिसके बाद किशोरी के पिता ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर घटना की जानकारी दी।
करीब 20 मिनट में ही सेक्टर 9 थाने की टीम घर पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों को देख शख्स की नौटंकी तेज हो गई। उसने पुलिसकर्मियों से भी कहा कि पकड़ा तो जान दे दूंगा। हालात देख एक पुलिस कर्मी ने शख्स को बातों में उलझाया तो दूसरे ने उसे दबोच कट्टा छीन लिया। एक छोटी नौकरी करने वाला विपिन मूलरूप से उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के गांव खेड़ा का रहने वाला है। पुलिस की माने तो आरोपी शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे शनिवार दोपहर बाद अदालत में पेश किया जाएगा। पता किया जा रहा है कि कट्टा कहां से लेकर आया था। साथ ही मामले की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।