Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली

चल रही थीं शादी की रस्में, फेरे लेने से पहले बिगड़ी दुल्हन की तबीयत, फिर हो गई मौत

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक पिता के सपने उस समय अरमान बनकर ही रह गए जब डोली की जगह उसे अपनी बेटी की विदाई अर्थी पर करनी पड़ी. शादी वाले घर में कुछ ही घंटे में खुशियां काफूर हो गईं, जब डोली की जगह घर से बेटी की अर्थी निकली. हर एक की आंखों में बेटी की वो तस्वीर दिल को झकझोर रही थी, जब कुछ ही घंटे पहले ही वो शादी के लिए दुल्हन के लिबास में तैयार हुई थी.दरअसल, कनौज के ठठिया थाना क्षेत्र के भगतपुरवा गांव निवासी राज किशोर बाथम की 19 वर्षीय बेटी विनीता की शुक्रवार को शादी थी. विनीता की शादी कानपुर देहात जिले के रसूलाबाद के अमरुहिया गांव के निवासी संतोष के बेटे संजय के साथ होनी थी. शादी वाले घर में चारों तरफ खुशियां थीं. देर शाम दूल्हा संजय बारात लेकर भगतपुरवा गांव पहुंचा.

शादी की रस्में निभाई जा रही थी. इसी बीस अचानक दुल्हन विनीता की तबीयत खराब हो गई. परिवार वाले बीमार विनीता को मेडिकल कॉलेज ले गए. परिजनों का आरोप है कि वहां डॉक्टरों ने कोरोना की आशंका जताते हुए डर की वजह से उनकी बेटी को भर्ती करने से मना कर दिया और हल्का उपचार कर उसको कानपुर रेफर कर दिया. हालांकि, कानपुर में भी इलाज के नाम पर निराशा हाथ लगी और सही समय पर इलाज न मिलने के कारण विनीता की मौत हो गई. विनीता की मौत की खबर घर आते ही कोहराम मच गया. दूल्हे संजय को बिना दुल्हन के बारात वापस ले जानी पड़ी. वहीं, मामले में पुलिस अधीक्षक की माने तो परिजनों ने मामले की जानकारी डायल 112 पर दी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि मौत की वजह क्या रही है.

Related posts

‘‘आप’’ सरकार बढ़े हुए पानी के बिलों के समाधान के लिए लाएगी वन टाइम सेटलमेंट स्कीम

Ajit Sinha

दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 82 लोग अरेस्ट, 64 लाख नगद, 97 लेपटॉप बरामद।

Ajit Sinha

भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार चाहर की अध्यक्षता में सम्पन्न।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!