अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर को रोबोट सुरक्षा प्रणाली से लैस किया जाएगा। जिससे की बम और संदिग्ध वस्तुओं की पहचान की जा सके. ऐसे ही मिनी रिमोटली आपरेटेड व्हीकल (एमआरओवी) का प्रदर्शन शुक्रवार को एयरपोर्ट पर किया गया. जिसे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. एमआरओवी ने प्रदर्शन के दौरान बताया गया कि बमों की पहचान करने और उसे निष्क्रिय करने के लिए नोएडा एयरपोर्ट पर रोबोटिक सिस्टम लगाया जाएगा, इसे सिक्योरिटी डिफेंस सिस्टम ने तैयार किया है यह अत्याधुनिक सिस्टम विशेष रूप से विमान, ट्रेन, मेट्रो जैसी जगहों में ऑपरेशन के लिए डिजाइन किया गया है। इसके 90 प्रतिशत से अधिक पुर्जे स्वदेशी हैं। इस कारण यह किफायती है। चार-पहिया एमआरओवी, किसी भी इलाके में काम करने में सक्षम है। इसके रोबोटिक आर्म 20 किलो तक की वस्तु 2.5 मीटर और 9 किलो तक की वस्तु चार मीटर दूर से उठा ले जा सकते है.इसके वाटर जेट डिसरप्टर तकनीक से बम तुरंत निष्क्रिय किया जा सकता है। उच्च स्तरीय कैमरे, नाइट विजन और न्यूक्लियर, बायो लॉजिकल , केमिकल रेकनाइसेन्स तकनीक से युक्त होने के साथ-साथ पोर्टेबल एक्स-रे डिवाइस और शॉटगन से लैस है। इसे 500 मीटर दूर से रिमोट कंट्रोल से ऑपरेट किया जा सकता और इसके बैटरी बैकअप तीन घंटे का है. एमआरओवी से बम निष्क्रिय करने के साथ ही आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की क्षमता भी बढ़ेगी। एयरपोर्ट पर पहले चरण में ऐसे छह एमआरओवी तैनात किए जाएंगे। एयरपोर्ट शुरू होने से पहले इसे सुरक्षा एजेंसी को सौंपा दिया जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments