Athrav – Online News Portal
दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

नागा समुदाय में विशेषकर महिलाओं का जो सम्मान है, उसकी देश भर में प्रशंसा होती है-अमित शाह

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज सोमवार को नागालैंड के मोन टाउन में आयोजित भाजपा-एनडीपीपी की संयुक्त विशाल जनसभा को संबोधित किया और जनता से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बार पुनः डबल इंजन वाली भाजपा-एनडीपीपी की विकासोन्मुखी सरकार बनाने की अपील की। कार्यक्रम में नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, राज्य सभा सांसद श्रीमती फान्गनॉन कोन्याक , चुनाव बहिष्कार को वापस लेकर डेमोक्रेटिक सिस्टम को स्ट्रेंथ करने वाले ईस्टर्न नगालैंड पीपल्स ऑर्गेनाइजेशन (ENPO) के अध्यक्ष संगताम, कोनयाक युनियन के अध्यक्ष तिंगथोक कोनयाक,पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री और नॉर्थ-ईस्ट के भाजपा सह-प्रभारी ऋतुराज सिन्हा, नागालैंड के प्रभारी और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली सहित 9 विधानसभाओं से भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पहली बार मोन टाउन आया हूँ और रात में यहीं रुकूंगा। मैं नागा समुदाय के जीवन जीने के पद्धति और उनके मजबूत चरित्र को गर्व से देख रहा हूँ और इसकी अनुभूति कर रहा हूँ। नागा समुदाय में विशेषकर महिलाओं का जो सम्मान है, उसकी देश भर में प्रशंसा होती है। इसलिए हमने श्रीमती फान्गनॉन कोन्याक को नागालैंड से पहली बार राज्य सभा का महिला सदस्य बनाया है। इस्टर्न नागालैंड का यह हिस्सा एक ज़माने में नेफा का हिस्सा हुआ करता था। आपलोगों की देशभक्ति के गुणगान को पूरा हिंदुस्तान सलाम करता है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समग्र नॉर्थ-ईस्ट में शांति और विकास के एक नए युग की शुरुआत की है। हमने ब्रू-रियांग से समझौता किया, सालों पुराने बोडो समस्या का समाधान किया और कार्बी-ओंग्लोंग का शांति समझौता किया।

मैं समग्र नागालेंड की जनता को कहना चाहता हूँ कि हमारा लक्ष्य है नागालैंड की शांति वार्ता सफल हो और वर्षों पुरानी नागालैंड की समस्या का सम्पूर्ण समाधान हो। मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूँ कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेतृत्व में गृह मंत्रालय नागालैंड की सभी भावनाओं से अवगत है। हम आपके सम्मान के अनुरूप समझौता करने के लिए आगे वार्ता करेंगे। शाह ने कहा कि ईस्टर्न नगालैंड पीपल्स ऑर्गेनाइजेशन (ENPO) के साथियों ने कुछ समय पहले इलेक्शन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। बहिष्कार के कारण भी योग्य थे लेकिन हमने उनके साथ चर्चा की, उनकी मांगों को समझा और उन्हें विश्वास दिलाया कि चुनावके बाद नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के नेतृत्व में बनने वाली एनडीए की सरकार आपकी सभी समस्याओं का समाधान करेगी। चाहे वह बजटरी प्रोविजन के संबंध में हो, चाहे यहाँ के काउंसिल को अधिक अधिकार देना हो या नागालैंड के विकास में सबकी बराबर हिस्सेदारी की बात हो – इन सभी समस्याओं का समाधान भाजपा-एनडीपीपी की सरकार करेगी। ईस्टर्न नागालैंड के सभी भाई-बहनों को मैं आश्वस्त करते हुए कहना चाहता हूँ कि भारत सरकार आपके साथ है। हमारे मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने भी कहा है कि जो भी तय होगा, हम उसका साथ देंगे। इसलिए, आपकी समस्याओं का समाधान बहुत दूर नहीं है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के साढ़े 8 सालों में नॉर्थ-ईस्ट के सभी क्षेत्रों में हिंसा में लगभग 70 प्रतिशत की कमी आई है। पूर्वोत्तर में AFSPA के क्षेत्र को भी लगभग 60 प्रतिशत कम किया गया है। नागालैंड में 7 जिले के 15 पुलिस स्टेशन को अशांत क्षेत्र अधिसूचना से मुक्त किया गया है।

Related posts

बढती महंगाई पर तुरंत अंकुश लगाए सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा

Ajit Sinha

काला जठेड़ी -अनिल छिप्पी गैंग का वांछित सदस्य , जिसने व्यापारी के आवास पर गोलीबारी की थी, पकड़ा गया।

Ajit Sinha

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल और पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्हा राव को भी श्रद्धांजलि दी।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x